बिहार सरकार (Bihar Government) ने घोषणा की है कि बहुत जल्द राज्य में ग्राम सचिव के 1000 से अधिक खाली पदों (Vacancy In Panchayati Raj Vibhag Bihar) पर बहाली होगी। इसके साथ ही ग्राम कचहरी में सेवा दे रहे तकरीबन 7000 सचिवों के कार्यकाल में विस्तार किया जाएगा। इस बाबत पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Vibhag bihar) द्वारा शनिवार को आदेश जारी किया गया। प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा है कि विभाग के निर्णय से सभी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पंचायती राज पदाधिकारियों (Recruitment in Panchayati Raj Vibhag Bihar) को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
खाली पदों पर जल्द होगी बहाली
मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नए सिरे से सभी ग्राम कचहरियों को गठित किया गया है। इनमें पहले से काम कर रहे सचिव ही आगे की जिम्मेदारी निभाएंगे। पंचायती राज मंत्री ने कहा है कि ग्राम कचहरी में सचिव का पद रिक्त है, वहां सरकार की नियमावली 2014 के तहत नए सिरे से नियोजन के आधार पर खाली पदों पर बहाली होगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर कोई पंचायत क्षेत्र नगर पालिका में जाने के कारण ग्राम कचहरी का पहचान खत्म हो गया है, वहां पहले से सेवा दे रहे सचिवों का कार्य अवधि भी समाप्त समझा जाएगा। नियोजन के वक्त ऐसे कर्मचारियों को वेटज के बेस्ट पर लाभ अवश्य मिलेगा। मालूम हो कि राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में ग्राम कचहरी में सचिव के पद पर तैनात कर्मियों को 6000 रुपए सैलरी दे रही है।
नियमावली के मुताबिक ग्राम कचहरी के कार्य अवधि तक कचहरी सचिव का चयन किया जाता है। भाई पठारी का गठन जाने के पश्चात संविदा और सचिव खुद ही समाप्त हो जाती है। राज्य सरकार अगर चाहे तो पहले से काम कर रहे सचिवों के सेवा कार्य में विस्तार कर कचहरी में काम का मौका दे सकती है इसी अनुसार यह आदेश जारी हुआ। विभाग ने 8067 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति के लिए मसौदा तैयार कर लिया है। वित्त विभाग प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है, तो उसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने की कवायद शुरू होगी फिर इन रिक्त पदों पर नियुक्ति का दौर शुरू होगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023