बिहार पंचायत चुनाव पर आयोग ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी है। चुनाव के दौरान सभी आवश्यक सन्साधनों का पूरी तरह से उपयोग किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है पर आयोग द्वारा अगस्त से अक्टूबर तक दस चरणों में पन्चायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।
आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह बात सामने आई है कि इस बार पंचायत चुनाव मे उम्मीदवारों के शामिल होने और मतगणना से जुड़े विवादो का बड़ी संख्या मे निपटारा किया जाना है, इसे देखते हुए आयोग ने नए ढंग से तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना कराते हुए ईवीएम (EVM) के कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी करायी जायेगी, इसे लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों और निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। मतगणना केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए जाने की बात सामने आई है।
चुनाव के दौरान आयोग सभी तरह के गतिविधियों पर नज़र बनाये रखने को लेकर प्रयासरत है। सभी जिलों के मतगणना केंद्रों पर और मतगणना वाले स्थानों पर सीसीटीवी का इंतजाम करने को लेकर सभी जिले को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीसीटीवी के द्वारा पूरे मतगणना की निगरानी की जायेगी और रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। किसी भी चुनावी उम्मीदवार द्वारा दर्ज करायी गई आपत्ति को आयोग वीडियोग्राफी से मिले प्रमाण के आधार पर आसानी से सुलझा पाएगा।
आयोग लगातार कर रही बैठक
आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के सभी मामलों को लेकर एहतियाती उपाय पर अपनी तरफ से खासा जोर दिया जा रहा है। आयोग द्वारा दस चरणों में पन्चायत चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की गई है। कुछ दिनों पहले ही सभी ज़िला निर्वाचन पदाधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकारियों को पन्चायत चुनाव की तैयारियों से जुड़े कई निर्देश दिए गए थे और काम शुरू करने को कहा गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024