Sunday, June 4, 2023

बिहार में जल्द पंचायत उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग किसी भी वक्त कर सकता है घोषणा

Bihar Panchayat By Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियां कर ली है। राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही जल्द ही चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी। चुनाव आयोग उपचुनाव वाली त्रिस्तरीय पंचायतों में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन जल्द करने की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे में आयोग तैयारियों को सुनिश्चित कर जल्द ही उपचुनाव का ऐलान कभी भी कर सकता है।

कब होंगे बिहार में पंचायत उपचुनाव?

गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के पंचायत आम चुनाव के बाद यह पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें 3,489 पदों के लिए चुनाव की तैयारी की जा रही है, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 8 पद पंचायत समिति सदस्य के 44 पद, ग्रामीण पंचायत मुखिया के 47 पद, ग्रामीण कचहरी सरपंच के 53 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 551 पद और ग्राम कचहरी के पंच के 2783 पद शामिल।

मई के तीसरे हफ्ते तक पूरा हो सकता है जाति जनगणना का काम

मालूम हो कि 16 मई तक जाति आधारित जनगणना का काम पूरा हो सकता है। ऐसे में शिक्षकों की जाति आधारित गणना में इसे अहम माना जा रहा है। इस जातीय गणना के तहत शिक्षक ही घर-घर जाकर जाति आधारित गणना का काम पूरा कर रहे हैं। ऐसे में संभवत इस काम के बाद राज्य सरकार आयोग को उपचुनाव कराने की अनुमति दे सकता है। इसका कारण यह है कि उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी का भार भी शिक्षकों के सर होगा।

ऐसे में चुनाव आयोग भी चुनाव की तैयारियां पहले से सुनिश्चित करने में जुट गया है। आयोग द्वारा जहां पर उपचुनाव कराए जाने हैं वहां के लिए साल 2023 की भारत सरकार द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी। ऐसे में चुनाव आयग सभी तैयारियों को पूर्ण रुप से सुनिश्चित करने के बाद कभी भी उपचुनावों का ऐलान कर सकती है।

whatsapp-group
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles