बिहार: अब सर्किल ऑफिसर नहीं बल्कि ये अधिकारी जारी करेंगे जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र

सीओ की मंजूरी लेकर मार्डन रिकार्ड रूम के डाटा एंट्री आपरेटर परिमार्जन और एलपीसी का निष्पादन करेंगे। इससे एक तरफ जहां समय की बचत होगी तो वहीं सरकारी काम में पारदर्शित और तीव्रता आएगी। बता दें कि पिछले ही दिनों सीएम नीतीश कुमार की तरफ से इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।

अंचल अधिकारी पर राजस्व- भूमि के सभी महत्वपूर्ण कार्य को करने के साथ ही आरटीपीएस के अंतर्गत आने वाले प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी होती है। उन पर अन्य बहुत सारे कार्यो की जिम्मेदारी होती है, जिसके परिणाम यह होता है कि उन पर काम का बोझ बढ़ जाता है, जिसके कारण म्यूटेशन आदि के लाखों मामले लंबित हैं।

इसका समाधान करने के लिए अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह द्वारा विभाग में सभी पद श्रेणी के कर्मचारियों- अधिकारियों के काम की समीक्षा की गई और ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश की गई है ताकि कर्मचारियों पर काम का बोझ ना रहे, साथ ही सामान्य नागरिकों को भी निर्धारित समय और पारदर्शिता से सेवा दी जा सकेगी। इसके लिए राजस्व अधिकारी का पद सृजित किया गया है।

इसके साथ ही मार्डन रिकार्ड रूम के डाटा एंट्री ऑपरेटर को आधुनिक अभिलेखागारों के संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी, अब से वे ही परिमार्जन और एलपीसी का निष्पादन करेंगे। डाटा इंट्री ऑपरेटर ये कार्य अंचल अधिकारी की अनुमति के बाद ही कर सकेंगे। बता दे कि यह अनुमति प्रक्रिया ऑनलाइन ही दी जाएगी।

Manish Kumar