भागलपुर ट्रिपल आईटी में पढ़ाई कर रहे छात्र एक साथ दो ब्रांच की पढ़ाई में डिग्री हासिल कर रहे हैं और बेहतर इंजीनियर बन बेहतर पैकेज पर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक IIT Bhagalpur के 25 फीसदी विद्यार्थी ऐसे हैं जो डुअल कोर्स में दाखिला ले रहे है, और दोनों की एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं। इस कोर्स को पूरा करने का एक बड़ा फायदा यह है कि छात्रों को एक साथ मेजर और माइनर दोनों की डिग्री मिल जाती है।
ट्रिपल आईटी के इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए अधिकांश छात्र इच्छुक है, लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी बात यह होती है कि ऐसे छात्रों को अपने प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना होता है। निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने बताया कि डुअल कोर्स में दाखिला लेकर पढ़ाई करनेवाले छात्र को सर्टिफिकेट भी डुअल कोर्स में दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे छात्रों को प्लेसमेंट में ज्यादा बेहतर मौका मिलेगा।
पढ़ाई का बोझ नहीं, बल्कि मौका अधिक मिलेगा
सात्विक मिश्रा सत्र 2019-23 के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र है। सेकेंड ईयर उन्होंने 85 फीसदी अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया, इसके बाद उन्होने माइनर कोर्स में दाखिला लेने के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स का चयन किया। छात्र सात्विक अपने अनुभव साझा करते हुए बताते हैं कि dual course से पढ़ाई का extra दबाव नहीं पड़ता है, उन्हें इस क्षेत्र् में पर्याप्त रूचि थी, जिसके कारण उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग का कोर्स करने का फैसला लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्स की पढ़ाई का सबसे बड़ा फायदा उन्हें यह मिलेगा कि एक ही समय में उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोनों जगह पर्याप्त मौके मिलेंगे और दोनों ही कंपनियों के प्लेसमेंट का लाभ उन्हें भविष्य में मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके जैसे कई अन्य छात्र हैं जिनके लिए यह एक अच्छा मौका है।
इसी बैच के एक अन्य छात्र ने माइनर कोर्स में दाखिला लेने के अगले ही सेमेस्टर में ही इसकी पढ़ाई छोड़ दी थी। डॉ. धीरज सिन्हा बताते हैं कि माइनर की पढ़ाई में कंपनियों द्वारा मांग की जानेवाली आवश्यक्ताओ और स्किल का ध्यान रखते हुए इसकी पढ़ाई कराई जाती है। इससे छात्रों को अपने कैरियर के लिए बेहतर मौका मिलता है, इस वजह से डुअल कोर्स में छात्र् अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।