बिहार: जनवरी से रेल यात्रियों को इन एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलने लगेंगे सामान्य टिकट, देखें लिस्ट

कोरोना महामारी के समय एक तरफ रेलवे को काफी नुकसान झेलना पड़ा तो वहीं, यात्रियों के लिए भी यात्रा करना महंगा हो गया। लेकिन, अब जैसे-जैसे संक्रमण पर नियंत्रण स्थापित हो रहा है और स्थिति सामन्य होने लगी है, रेलवे द्वारा फिर से पुरानी व्यवस्था लाने की कोशिश की जा रही है और सबकुछ सामान्य करने की दिशा में प्रयत्न किया जा रहा है। इसी सिलसिले में नये साल से इसकी शुरुआत बिहार के रेल यात्रियों के लिए की जा रही है और इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

रेलवे द्वारा यात्रियों को जिस बड़ी सुविधा का ऐलान किया गया है, वह यह है कि 1 जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित अन्य 18 ट्रेनों के जनरल कोचों के लिए कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित टिकट यात्रियों को मिलने शुरू हो जाएंगे। दरअसल वाराणसी रेल मंडल क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली 18 ट्रेनों के लिए कोविड-19 से एहातियात को ध्यान में रखते हुए जनरल कोचों के लिए यात्री अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। अनारक्षित टिकट की व्यवस्था होने पर भी यात्रा के दाैरान कोविड –19 से जुड़े सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा। जिन एक्सप्रेस गाड़ियों के लिए यह छूट दी जाएगी, उसमें कोविड- 19 से जुड़े गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आवश्यक निर्देश वाराणसी रेल मंडल की ओर से विज्ञप्ति जारी करके दे दिया गया है।

इसलिए लगाई गई थी पैसेंजर टिकट पर रोक-

जनरल टिकट पर लंबी दूरी की ट्रेन जो यूपी और बिहार तथा अन्य विभिन्न स्थानों के लिए परिचालित की जाती है, वैसे ट्रेन हैं जिसमें सामान्य टिकट देने की घोषणा कीगई है। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न खतरे को देखते हुए इन ट्रेन में जनरल टिकट को बंद कर दिया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद अब इसे पुनः शुरू किया गया है। सभी यात्री सुगमता से आवागमन कर सकें, इसे ध्यान मे रखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। कोविड-19 के मानको के पालन के ले निश्चित दूरी बनाए रखने के लिए जनरल टिकट पर रोक लगा दी गई थी।

बिहार से संबंधित इन ट्रेनों के लिए मिलेंगे सामान्य टिकट

  • 5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 5113-5114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 5105-5106 छपरा- नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस
  • 5083-5084 फर्रुखाबाद- छपरा- फर्रुखाबाद

19 महीने बाद फिर बहाल हो रही व्यवस्था-

बता दें कि पूरे 19 महीने के बाद फिर से एक्सप्रेस ट्रेनों में कोरोना काल से पहले की तरह की टिकट की व्यवस्था पुनः लागू की जाएगी, जिससे जनरल कोचों में यात्रा करने वाले नागरिकों को आरक्षित टिकटों बनवाने की बाध्यता से से मुक्ति मिलेगी। एक कोच में पहले आरक्षित टिकट पर 100 यात्रियों के यात्रा करने की सुविधा थी, लेकिन अब 150 लोग एक साथ एक कोच में यात्रा कर सकेंगे। इससे जहां यात्रियों को सुविधा होगी तो वहीं रेलवे अपनी आय भी बढ़ा सकेगी। रेलवे प्रशासन के द्वारा आरक्षित टिकट की बजाय अब अनारक्षित जनरल कोच की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on