DA Hike In Bihar: नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को दिया दिवाली तोहफा, बढ़ाया गया 4% महंगाई भत्ता

DA Hike In Bihar: नीतीश सरकार ने कैबिनेट बैठक (Nitish Kumar Cabinet Meeting) के दौरान एक अहम फैसला लेते हुए राज्य कर्मियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार (Bihar Government) ने सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी (4% DA Hike By Bihar Government) कर दी है। राज्य कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि (DA Hike) की मंजूरी के साथ राज्यकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। बता दे इस बढ़े हुए भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 के प्रभाव से मिलेगा। इससे राज्य सरकार का सालाना 863 करोड रुपए अतिरिक्त खर्चा भी होगा। इस कड़ी में इस बढ़ोतरी का लाभ चार लाख से अधिक कार्यरत कर्मियों और 3 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा।

11 जिलों में सूखाग्रस्त घोषित 7841 गांव

राज्य सरकार की ओर से 11 जिलों के 96 खंडों के 937 पंचायतों के 7841 गांव को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इन क्षेत्रों में 30% से भी अधिक बारिश की कमी और 70% के कम क्षेत्र में फसल लगाई गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने क्षेत्रवार आकलन करते हुए यह फैसला लिया है। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई और 7841 गांव सूखाग्रस्त घोषित किए गए।

ये जिलें सूखाग्रस्त घोषित किए गए

बता दें जिन जिलों को बिहार कैबिनेट की ओर से सूखाग्रस्त घोषित करने के फैसले को मंजूरी दी गई है, उनमें औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, मुंगेर, लखीसराय, नवादा, बांका, नालंदा, भागलपुर और जमुई शामिल है।

बाढ़ से पीड़ित किसान परिवारों की मदद करेगी सरकार

इसके साथ ही बिहार कैबिनेट में यह भी फैसला किया गया कि अक्टूबर महीने में हुई अधिक बारिश के चलते राज्य में कई जगहों पर आई बाढ़ से प्रभावित फसलों को लेकर भी किसानों की सहायता सरकार की ओर से की जाएगी। इसके लिए जल्द ही सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद प्रभावित हुए गांवों एवं परिवारों को कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा।

Kavita Tiwari