रोजगार की तलाश में बिहार (Unemployment In Bihar) से लाखों की तादाद में मजदूर और युवा दूसरे राज्यों में जाकर बस जाते हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में जाकर बसने वाले बिहार के इन मजदूरों और युवाओं को कई बार कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी परेशानी का निवारण करने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने देश के अलग-अलग राज्यों में रोजगार के लिए जाने वाले मजदूरों और युवाओं के लिए माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर (Migration Support Center) खोलने का फैसला किया है। बता दे इसकी शुरुआत 7 राज्यों से की जाएगी। इस योजना को लेकर श्रम संसाधन विभाग द्वारा योजना भी तैयार कर ली गई है। सरकार माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर (Government Open Migration Support Center) के जरिए मजदूरों और युवाओं के रहन-सहन और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
कहां खोले जाएंगे माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर
सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार देश के तमाम राज्यों में माइग्रेशन सेंटर खोलने पर विचार विमर्श कर रही है। ऐसे में फिलहाल 7 राज्यों के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। श्रम विभाग में माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर खोलने के लिए पहले एनजीओ और इंडस्ट्री को पार्टनर बनाने का प्लान बनाया जा रहा है, ताकि इससे शुरू करने से विभागीय अधिकारियों की इस पर निगरानी रहे। साथ ही वहां इस एनजीओ या इंडस्ट्री पार्टनर के साथ इस मामले पर एमओयू भी किया जाएगा माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हीं को सौंपी जाएगी।
कब तक खुल जाएंगे माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर
जानकारी के मुताबिक माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर अगले 6 महीने में 7 राज्यों में स्थापित कर दिए जाएंगे। इसको लेकर विभिन्न राज्यों में श्रम विभाग की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है। माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर खुलने के बाद श्रम संसाधन विभाग अधिकारी वहां के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित राज्य की सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटायेंगे। साथ ही यह भी जानकारी रखेेंगे कि मजदूरों को भी वह सुविधा मिल सके।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024