बिहार सरकार देगी बेघरों को जमीन, विधान परिषद में मंत्री ने बताई सरकार की पूरी प्लानिंग

बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish Government) राज्य के बेघर लोगों के लिए एक नई खुशी भरी खबर लेकर आई है, जिसके तहत सरकार सभी गरीब परिवार जिनके पास अपना घर (Government Gave Land To Homeless People) नहीं है उन्हें घर देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही गृह निर्माण के लिए सरकार बेघर लोगों को जमीन भी देगी। मालूम हो कि गृह निर्माण के लिए जिन लोगों के पास जमीन नहीं होगी, इस स्थिति में सरकार जमीन खरीदने के लिए लाभुकों को पैसे देगी।

बेघर को घर देगी बिहार सरकार

इस नई मुहिम के तहत जानकारी साझा करते हुए राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के बेघर परिवारों के लिए नीतीश सरकार अब हर हाल में घर बनवायेगी। आवास योजना के मद्देनजर राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति सहित पिछड़ा वर्ग के लोगों को मुहिम के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Nitish Government Gave Land To Homeless People

whatsapp channel

google news

 

 

इस कड़ी में बिहार विधानसभा परिषद में गुरुवार को आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची के सभी लाभुकों को आवास के लिए जमीन देने के लिए बिहार में सीएम वास स्थल सहायता योजना चल रही है। इस योजना के मद्देनजर जहां सरकारी जमीन नहीं है, वहां के लाभुकों को जमीन खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे।

Bihar Nitish Government Gave Land To Homeless People

सबके सर पर होगी अपनी छत्त

इस दौरान उन्होंने इस योजना से जुड़ी कई बातों को साझा करते हुए बताया कि सरकार की इस पहल के मद्देनजर अब तक 3045 लाभुकों को निबंधन किया गया है। इसमें 1890 लाभुकों को 60-60 हजार रूपये की सहायता राशि के लिए दिए गए हैं। वहीं अन्य को लाभ देने की प्रक्रिया भी जारी है। बता दे राज्य में 3000 बची पंचायतों में पंचायत सरकार भवन भी बनाए जाएंगे, जिस के संबंध में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा परिषद ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनेगा। इसके लिए क्लस्टर की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।

Share on