बिहार सरकार दे रही है 60 हजार रुपए, इस फल की खेती कर होंगे मालामाल, फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन

Amrood ki Kheti: बिहार सरकार (Bihar Government) किसानों की आय बढ़ाने की कवायद में लगातार एक से बढ़कर एक योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में फल और सब्जियों की खेती के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी (Bihar Government Gave Subsidy On Guava Farming) भी दी जा रही है। बिहार कृषि विभाग की ओर से अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मद्देनजर सरकार किसानों को 60% की सब्सिडी अमरूद की खेती (Subsidy On Guava Farming) करने पर दे रही है।

बिहार सरकार अमरूद की खेती पर दे रही सब्सिडी

गौरतलब है कि अमरूद भारत में उगाई जाने वाली आम, केला और नींबू के बाद चौथा सबसे फेमस फल माना जाता है। यही वजह है कि अमरुद को कमर्शियल फ्रूट भी कहा जाता है। अमरूद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई औषधियों के लिए भी उपयोगी माना जाता है। देश और विदेशों में अमरूद की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते अमरूद की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नई सब्सिडी योजना चलाई गई है।

इस मामले में बिहार सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पहले से कई योजना चला रही है। वहीं अब फल-सब्जियों में भी सब्सिडी देकर सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी की एक नई राह तलाश रही है। इस कड़ी में बिहार कृषि विभाग की ओर से अमरूद की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अमरूद की खेती में आने वाले खर्च पर 60% की सब्सिडी देने का फैसला किया गया है।

किसानों को मिलेंगे 60000 की सब्सिडी

इस मामले में बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय द्वारा ट्वीट कर साझा जानकारी में बताया गया है कि अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए यह मौका किसी लॉटरी से कम नहीं है। इसके तहत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मद्देनजर अमरूद की खेती हेक्टेयर के लिए सरकार 60% की सब्सिडी दे रही है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आप अपनी जिले के सहायक निदेशक एवं उद्यान केंद्र से ले सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

बता दे अमरूद की खेती सितंबर-अक्टूबर और फरवरी-मार्च में की जाती है। इसकी खेती में मिट्टी का पीएच मान 6 से 6.5 के बीच होना जरूरी होता है। इसके अच्छी उपज के लिए इस प्रकार की मिट्टी प्रयुक्त मानी जाती है। अमरूद का पौधा लगाने के दो-तीन साल बाद इस में फल लगने शुरू हो जाते हैं। अमरुद औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसमें विटामिन बी और विटामिन सी के अलावा कैल्शियम आयरन और फास्ट फूड अभी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

बिहार सरकार द्वारा अमरूद की खेती पर दी जा रही सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद सरकार की ओर से आपको अमरूद की खेती के लिए ₹60000 की सब्सिडी दी जाएगी।

Share on