बिहार सरकार दे रही घर पर सोलर प्लांट लगावाने पर पैसा, आज से वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

बिहार सरकार (Bihar Government) प्रदेश के तमाम लोगों को सोलर प्लांट सिस्टम (Solar Plant In Bihar) के प्रति जागरूक करने की कवायद में जुट गई है। इस कड़ी में सरकार निजी परिसरों में रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop Solar Plant Scheme) लगाने के लिए अनुदान दे रही है। इसके आवेदन की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गई है। बता दे सरकार की इस रूफटॉप सोलर प्लांट स्कीम (Solar Plant Subsidy in Bihar) में कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में 1 से 10 किलो वाट और हाउसिंग सोसाइटी में 500 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं।

Solar Plant In Bihar

आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगवाने के लिए राज्य सरकार 65 फ़ीसदी और इससे अधिक क्षमता वाले सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार 45% का अनुदान देगी। इस कड़ी में कंपनी के आला अधिकारियों का कहना है कि आवेदन को लेकर 22 जुलाई यानी आज से साउथ बिहार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां आवेदक सोलर पावर प्लांट स्किन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एजेंसी 5 सालों तक करेगी देखभाल

बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ ₹500 शुल्क की राशि पर व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बिजली कंपनी आवेदकों को शॉर्टलिस्ट कर सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू कर देगी। इसके लिए वेंडर का चयन प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा। चयनित वेंडर के द्वारा 5 सालों तक लगाए गए रूफटॉप का रखरखाव भी किया जाएगा। बता दे एक बार लगवाए गए सोलर प्लांट करीबन 25 सालों तक काम करते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Solar Plant In Bihar

हाउसिंग सोसाइटीज के लिए अनुदान

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • 10 से 100किलोवाट 38236 रुपये 45%
  • 100 से 500किलोवाट 35886 रुपये 45%

Solar Plant In Bihar

निजी आवास के लिए अनुदान

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %

 

Share on