बिहार सरकार Patna Metro के लिए दे रही 559 करोड़, जानें कब से राजधानी में दौड़ेने लगेगी मेट्रो ट्रेन

Patna Metro Project: बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Patna Metro) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। राज्य सरकार (Bihar Government) अपनी स्कीम मद से भी पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में भारी राशि दे रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार विधानमंडल में पेश किए गए 2022-23 में आय-व्यय से संबंधित द्वितीय अनुपूरक पटना मेट्रो के लिए राशि की मांग की गई है। मालूम हो कि इस कीमत में पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए राज्य स्कीम के 559 करोड़ और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए सरकार की ओर से 400 करोड रुपए की राशि मांगी गई है। इसके अलावा भी कई स्कीम मद के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि की डिमांड की गई।

राज्य सरकार ने स्कीम बाद के लिए मांगी राशि

  • पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए राज्य स्कीम के 559 करोड रुपए राशि की मांग।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि की मांग।
  • आईसीडीएस के लिए 206 करोड़ रुपए की राशि की मांग।
  • उच्च माध्यमिक स्कूल के भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि की मांग।
  • आईटीआई भवन निर्माण के लिए 345 करोड़ रुपए की राशि की मांग।
  • कॉलेज व यूनिवर्सिटी विकास के लिए 149 करोड रुपए राशि की मांग।
  • उच्च माध्यमिक हर खेत तक सिंचाई के लिए 100 करोड रुपए राशि की मांग।

पटना मेट्रो कब से शुरू होगी?

बिहार की राजधानी में चल रहे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिल्ली मेट्रो के साथ 25 सितंबर 2019 को इसे लेकर एक एमओयू हुआ था, जिसके मद्देनजर पटना मेट्रो परियोजना के दानपुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक दोनों कॉरिडोर को साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

गौरतलब है कि 31.39 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो का दानपुर से मीठापुर का हिस्सा 16.94 किलोमीटर है, जबकि पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक यह हिस्सा 14.45 किलोमीटर लंबा है। फिलहाल इसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हालांकि अब तक इसके शुरू होने को लेकर कोई सटीक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari