Bihar Cabinet Meeting: बिहार (Bihar) के मुख्य सचिवालय में सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में कुल 12 एजेंटों पर सरकार (Bihar Government) ने मोहर लगाई। नीतीश कैबिनेट में बिहार खेल प्राधिकरण पटना के सुगम संचालन के लिए बायलॉज के प्रारूप और प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट ने न्यायपालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन मॉडल उपविधि 2022 को भी मंजूरी दे दी है।
इन कॉलेजों में नए पद होंगे सृजित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भागलपुर स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के प्रोफेसरों के लिए भी 5 अतिरिक्त पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही गया और दरभंगा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर के 2-2 पदों को सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दरभंगा स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज में फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए 12 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों के साथ-साथ बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इसी पाठ्यक्रम के लिए 6 अतिरिक्त शैक्षणिक पद यानी कुल 18 शैक्षणिक पदों की मंजूरी दी गई है।
पटना हाईकोर्ट में कई पद पर होगी नौकरी बहाली
बिहार सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही सरकारी सेवकों को प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की सीमा के संबंध में भी नीतीश कैबिनेट की ओर से स्वीकृति की मोहर लगा दी गई है। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट की स्थापना में सचिव के 64 स्वीकृत पदों में 10 पदों को उत्क्रमित करते हुए बेंच सिक्योरिटी संवर्ग के पुनर्गठन को भी कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई।
इन खास ऐजोंडो पर भी लगी मुहर
इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने गोपालगंज में पुलिस केंद्र के प्रस्ताव भवन निर्माण और आधारभूत संरचना के लिए 54 करोड़ 97 लाख 56 हजार रुपए के बजट की मंजूरी दे दी है। साथ ही विकास प्रबंध संस्थान पर कुल संबंधित अनुदान के 98,43,00000 के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर लिया गया है। इसके साथ ही पीएमसीएच परिसर में ग्रेड उपकेंद्र के निर्माण के लिए भी सरकार की ओर से 2,55,89,71,000 के प्रशासनिक बजट को स्वीकृत कर लिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024