पत्नी को मुंहदिखाई में दी 6 फीट जमीन, वाइफ ने मारा ताना तो पति ने उतने जमीन में बना दी गज़ब की बिल्डिंग

Bihar News: कई बार हमें कुछ ऐसी चीज दिख जाती है जिसे भूलना आसान नहीं होता. मुजफ्फरपुर में एक ऐसा बिल्डिंग दिखता है जिसे देखने वाला हैरान रह जाता है. लोगों के दिमाग में इसे देखकर यही बातें चलता है कि आखिर यह कैसे बना है इसमें लोग कैसे रहते होंगे और अलग-अलग तरह के सवाल मन में उठते हैं.

बिल्डिंग के आधे भाग में है सीढ़ी, आधे में घर

मुजफ्फरपुर के गनीपुर इलाके में एक अजूबा मकान देखने को मिलता है. इस मकान को लोग टावर वाला घर कहते हैं और इस मकान का आधा हिस्सा सीढ़ियों से बना है. जबकि दूसरे हिस्से में घर बना है. एक शख्स ने इसे अपनी पत्नी को मुंह दिखाई के तौर पर दिया और मकान के फिनिशिंग वर्क के बाद 4 सालों से व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू हो गया है.

पत्नी ने गिफ्ट को लिया था हल्के में

इस बिल्डिंग के मालिक संतोष कुमार ने कहा कि उनकी शादी 2005 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम अर्चना है और उसे समय शादी में मुंह दिखाई में उन्होंने अपनी पत्नी को यह जमीन गिफ्ट दी थी. जमीन मात्र तीन धुर है और इसकी चौड़ाई 6 फीट और लंबाई 45 फीट है. जब पति ने अपनी पत्नी को यह गिफ्ट दिया था तब पत्नी ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है इस जमीन का क्या होगा.

नक्शा बनाने से इंजीनियर ने किया था इंकार

जमीन की चौड़ाई मात्र 6 फिट होने के कारण सालों तक इस पर घर नहीं बन सका. लोगों ने इस जमीन को बेचने के लिए कहा लेकिन संतोष के लिए यह एक यादगार जमीन था क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी को गिफ्ट दिया था. इसके बाद बिना इंजीनियर के ही उन्होंने इसका नक्शा खुद बनाने का ठाना .

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

संतोष नगर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास कराया. 2012 में मकान का नक्शा बनाकर तैयार हुआ और कार्य शुरू हो गया. घर बनने के बाद लोग इसे अजूबा मकान कहने लगे. लोग इस घर के आसपास से आते जाते हैं तो वहीं रुक जाते हैं.

बिल्डिंग के भीतर मौजूद है सभी सुविधाएं

जो लोग नए होते हैं वह मकान को देखते ही फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं. कई लोग तो घर के अंदर से लेकर छत पर जाकर पूरे घर का मुआयना करते हैं. संतोष ने कहा कि यह चार मंजिल बिल्डिंग है और ग्राउंड फ्लोर पर इंस्टिट्यूट है. घर के बाहर पार्किंग है और इसके अलावा दो फ्लोर पर एक कमरा किचन बाथरूम और गैलरी है.

Share on