बिहार : धनकुबेर निकला ये इंजीनियर! 60 लाख कैश, 2 किलो सोना, चांदी की ईंट, 12 से अधिक पासबुक

बिहार सरकार व सरकारी नुमाइंदे भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की धार पर लगातार काम कर रहे हैं। इस कड़ी में राज्य में कई एजेंसियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इस मामले में निगरानी विभाग की टीम और स्पेशल निगरानी टीम के साथ आर्थिक अपराध इकाई सहित कई एजेंसियां लगातार छापेमारी भी कर रही हैं। भ्रष्टाचारी अफसरों-कर्मियों पर चल रहा सरकार का यह हल्ला बोल हर दिन अधिकारियों के भ्रष्टाचार से पर्दा उठा रहा है।

Social Media

इंजीनियर अजय कुमार के घर छापेमारी

ताजा मामला मसौढ़ी में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता अजय कुमार का है, जिनके कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एजेंसियों ने उनकी अकूत संपत्ति का भंडाफोड़ किया है। जांच के दौरान उनकी करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को जप्त कर लिया गया है। वहीं मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।

संपंति देख उड़ गए सबके होश

मतलब है कि शनिवार की सुबह निगरानी की टीम डीएसपी एस के मउआर के नेतृत्व में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार के मकान पर अचानक छापेमारी करने पहुंची। यह छापेमारी दर्ज केस के आधार पर की गई थी। इस दौरान छापेमारी में जो कुछ खुलासा हुआ उसने हर किसी के होश उड़ा दिए। पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में रोड नंबर-7 में कार्यपालक अभियंता ने चार मंजिला आलीशान अपार्टमेंट बना रखा है।

Social Media

छापेमारी के दौरान टीम को घर से 50 से 60 लाख कैश, डेढ़ से 2 किलो सोना, चांदी की ईंट, 1 दर्जन से अधिक पोस्ट ऑफिस के पासबुक मिले हैं। जांच पड़ताल के दौरान खुलासा किया गया कि इन बैंकों में लाखों की रकम जमा है। इसके साथ ही जांच टीम को मौके से एक दर्जन से ज्यादा जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं। एलआईसी समेत विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में निवेश चीजों को एजेंसी की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।

निगरानी टीम ने उड़ा दी नींद

इस मामले को लेकर निगरानी विभाग ने बताया कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक 86 लाख रुपए का केस थाने में दर्ज किया गया था। न्यायालय ने इस मामले में सर्च वारंट जारी किया, जिसके बाद उनके ठिकानों पर शनिवार तड़के छापेमारी शुरू की गई। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद राज्य के भ्रष्टाचारी अफसरों के बीच हड़कंप मच गया है। बता दे सरकार व निगरानी विभाग की टीम राज्य के भ्रष्टाचारी अफसरों पर नकेल कसने की दिशा में लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है।