पटना के इस इलाके में बनेगा शानदार एलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 300 करोड़, राजधानी वासियों को मिलेगा लाभ

पटना (Patna) में एक और एलिवेटेड सड़क (Patna Elevated Road) का निर्माण होने जा रहा है। राजधानी के मीठापुर और सिपारा के मध्य 2.1 किमी लंबी एलिवेटेड सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार (Bihar Govrnment) के द्वारा मुहर लगते ही निविदा की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बिहार राज्य पथ विकास निगम (Bihar State Road Development Corporation) के इंजीनियरों के द्वारा एक साल में इसका डिजाइन तैयार किया गया है। यहां पहले सड़क निर्माण का प्रस्ताव था किंतु, इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च होनी थी। लेकिन, अब एलिवेटेड सड़क (Elevated Road) बनाया जाएगा।

Patna Elevated Road

पटना में बनेगा शानदार एलिवेटेड रोड

इसके साथ ही मीठापुर गोलंबर के दक्षिण तरफ चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। चौड़ाई बढ़ जाने से गाड़ियों को आने जाने में सुलभता होगी। परियोजना पूर्ण हो जाता है उसके बाद लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान हो जाएगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि एक साल पहले 8.86 किलोमीटर लंबी मीठापुर से मावली रोड का निर्माण शुरू हो गया था। चिंटू डिजाइन में परिवर्तन हो जाने से मीठापुर से सिउरा के बीच 2.1 किमी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई।

Patna Elevated Road

मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का निर्माण हो जाने से पटना के दक्षिणी इलाके की तरफ रहने वाले लोगों को खास लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पटना-गया-डोभी फोरलेन रोड जहानाबाद और गया जैसे एरिया में गाड़ियां सरपट दौड़ेगी। अधिकारी बताते हैं कि मीठापुर-महुली एलिवेटर रोड पर अटल पथ की तरह यू-टर्न का निर्माण नहीं होगा। उतारने और चढ़ने के लिए सर्विस रोड का उपयोग होगा।

Patna Elevated Road

करोड़ों की लागत में होगा इसका निर्माणॉ

बता दें कि 600 करोड़ रुपए की लागत से 6.86 किमी लंबी एलिवेटेड सड़क का निर्माण सिपारा से महुली तक चल रहा है। पिलर का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। शुक्रवार को स्पैन चढ़ाने का काम आरंभ हुआ। आदेश दिया गया है कि बारिश शुरू होने से पहले ही है एजेंसी को तेज गति से काम कर लेना है। वर्ष 2024 के जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।