जेब में कितना दबा कर बैठे हैं BJP-JDU के MLC प्रत्याशी, जाने कौन हैं कितनी संपत्ति का मालिक?

बिहार विधानसभा परिषद (Bihar Legislative Council) की 7 सीटों पर जल्दी चुनाव (Bihar Legislative Council Election) होने वाले हैं। इस मामले पर गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी आरजेडी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। जेडीयू (JDU) के रविंद्र सिंह (JDU Avindra Singh) और अफाक अहमद खान (JDU Afaq Ahmad) चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं बीजेपी से हरि सहनी और अनिल शर्मा बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में जंग लड़ते नजर आएंगे। इन चारों ने नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल कर दिया है, जिसमें उनकी चुनावी जानकारियों के साथ ही उनकी निजी संपत्ति से जुड़ी जानकारियां भी दी गई है। आइए हम आपको बताएं कि बिहार के ये एमएलसी कुल कितनी संपत्ति (Bihar MLC Property Detail) के मालिक हैं। किसकी जेब में बिहार का कितना पैसा दबा है।

कौन है अफाक अहमद

जेडीयू के विधान परिषद उम्मीदवार अफाक अहमद खान पेशे से एक वकील है। फिलहाल उनके द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र में उनके पास गया में 21.52 लाख रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास दिल्ली के ओखला में भी अपना खुद का घर है. जिसकी कीमत करीब 21.50 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास अल्टो कार है और कई सोने-चांदी के जेवरात भी हैं, जिनकी कीमत करीब आन 28.39 लाख रुपय है। बता दे अफाक अहमद की पत्नी के नाम पर भी दिल्ली और अलीगढ़ में मकान है, जिनकी कीमत 60 लाख रुपए के करीब है।

whatsapp channel

google news

 

बेदाग छवि के रविंद्र सिंह कौन है और कितनी है इनकी संपत्ति

जेडीयू कोटे के दमदार उम्मीदवार के तौर पर पहचाने जाने वाले रविंद्र प्रसाद सिंह 62 साल के हैं। अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में उन पर कभी कोई आरोप नहीं लगा है और ना ही उनके नाम पर कोई मुकदमा दर्ज है। खास बात यह है कि उन्होंने आज तक अपने लिए कोई वाहन भी नहीं खरीदा है। रविंद्र प्रसाद सिंह के पास 1.21 करोड रुपए की अचल संपत्ति है। इसके अलावा पटना के सलेमपुर अहरा में भी उनका घर है। मसौढ़ी में भी उनके पास मकान है और इसके अलावा उनके पास ₹21,500 नगद है और बैंक में 10 लाख रुपये के करीब राशि जमा है। बता दे यह सारा ब्यौरा उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में दाखिल किया है।

कौन है अनिल शर्मा और कितनी है इनकी संपत्ति

बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा के पास 1.75 लाख रुपए कैश है। बता दे वह पेशे से सिविल इंजीनियर रह चुके हैं। उनके पास 40.73 लाख रुपए की चल संपत्ति है और इसके अलावा 15.75 करोड़ रुपए की उनकी अचल संपत्ति है। अनिल शर्मा के पास मौजूदा समय में कोई वाहन नहीं है। उनकी पत्नी के पास 1.62 लाख रुपए और 72.46 लाख रुपए की चल संपत्ति है। फिलहाल उनकी पैतृक संपत्ति पर कोर्ट में बंटवारे को लेकर केस चल रहा है।

कौन है हरि सहनी और कितनी है इनकी संपत्ति

बीजेपी के परिषद उम्मीदवार हरि सहनी अपने सादे जीवन को लेकर खासा चर्चाओं में रहते हैं। बता दे वह पेशे से एक किसान हैं। वाहन के नाम पर इनके पास एक स्कार्पियो गाड़ी और एक मोटर साइकिल है। खाद बात ये है कि यह बीजेपी के बेदाग नेताओं में से एक हैं, इनके खिलाफ एकी भ आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। चुनावी हलफनामें के मुताबिक हरि सहनी के पास करीब 13.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 1.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा इनकी पत्नी 3 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति की मालिक है।

Share on