मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन होगा हाईटेक, यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, जाने क्या होगा खास?

मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur junction) के दिन बहुरने वाले हैं। यहां से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा में बढ़ोतरी होने जा रही है। बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो नया प्लेटफार्म (Muzaffarpur railway junction New Platform) बनाया जाना है। प्लेटफार्म संख्या चार एवं पांच के पास में नया प्लेटफार्म का निर्माण होगा। मनोज कुमार (स्टेशन डायरेक्टर, मुजफ्फरपुर) के प्रयास का परिणाम है कि सोनपुर रेल मंडल एवं पूर्व मध्य रेलवे जोन (East Central Railway Zone) के प्रस्ताव पर हरी झंडी दी है। रेलवे का नक्शा विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है। विदित हो कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा (World class facility to railway station) से युक्त का बनाने की कवायद चल रही है।

Muzaffarpur railway junction will be hi-tech

हाईटेक होगा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन

पूर्व में जंक्शन की वाशिंग पिट एवं समाडी डिपो को पास के नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थानांतरित करने की तैयारी थी। इसी बीच वर्ष 2018 में रेलवे को 15.59 एकड़ जमीन भारत वैगन की मिल गई। प्लान बनाया गया कि चार एवं पांच नंबर प्लेटफार्म के आगे दोनों रेल लाइन पर छह नंबर एवं सात नंबर वाले नए प्लेटफार्म बनाने की योजना बनी। विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ स्टेशन डायरेक्टर ने चर्चा करने के बाद यह योजना तैयार की है। छह व सात नंबर प्लेटफार्म के बन जाने से कुल 10 प्लेटफार्म मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो जाएंगे।

Muzaffarpur railway junction will be hi-tech

टोटल 10 प्लेटफार्म हो जाने से यहां ट्रेनों की बंचिंग होने से निजात मिलेगी। रेलवे अधिकारी का कहना है कि कम से कम 20 वर्षों तक इस समस्या से निजात मिलेगी। मार्ग के मुताबिक प्लेटफार्म तय किए जाएंगे। इससे यात्रियों को जद्दोजहद नहीं करना पड़ेगा। पूर्व मध्य रेल सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि कहते हैं कि रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय सुविधा से युक्त बनाने की कवायद दो महीने के भीतर प्रारंभ हो जाएगी। बटलर के द्वारा वाशिंग पिट एवं समाडी डिपो स्थानांतरित करने का प्रस्ताव मुनासिब है। उन्होंने कहा कि इससे दो नए प्लेटफार्म बनाने पर मुहर लगी है।