Bihar Monsoon: बिहार वासियों के लिए राहत की खबर, इन 27 जिलों मे बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव घटने और पुरवा हवा के प्रभाव बढ़ने से रविवार से तापमान में बदलाव आया है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को भी मिली है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार पुरवा हवा के प्रभाव से राजभर में वातावरण में थोड़ी नमी देखने को मिली है, इससे बादल बनने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में वज्रपात और मेघन गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है। किशनगंज में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगरिया में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। इन जिलों में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

रविवार को पटना समेत कई जिलों मेंबूँदा-बूंदी देखने को मिली जिससे थोड़ी गर्मी में राहत मिली। प्रदेश भर में बादलों का आवाजाही लगी रही। जिसकी वजह से बारिश की उम्मीद बढ़ने लगी है। सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी वजह से सोमवार और मंगलवार को बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश की उम्मीदें अगले तीन-चार दिनों तक बढ़ती जाएगी। 20 जून को पटना, गया समेत  कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलने की उम्मीद जताई गई है।

पटना सहित 21 शहरों के तापमान में गिरावट


वहीं कई जिलों मे तापमान की गिरावट दर्ज की गई है । जिसमे पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, नवादा में 0.1 डिग्री, नालंदा में 0.3 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री, पूसा में 2.3 डिग्री, शेखपुरा में 0.7 डिग्री, बांका में 1.6 डिग्री, कटिहार में 5.4 डिग्री, किशनगंज में छह डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.4 डिग्री, जीरादेई में 1.4 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री, मोतिहारी में 0.8 डिग्री, शामिल है।