बिहार में दो साल बाद शुरू हुआ मिड डे मील, अब से मिलेगा दोपहर का भोजन

बिहार (Bihar) के 72000 प्रारंभिक स्कूलों में अब सूखा राशन व्यवस्था को खत्म करते हुए सोमवार से बच्चों को पक्का भोजन दिया जाएगा। महामारी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में 2020 से मिड-डे मील (Mid Day Meal) बंद कर दिया गया था। साथ ही इसके एवज में बच्चों को सूखा राशन दिया जा रहा था, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद मिड डे मील निर्देशक के आदेश पर सोमवार से राज्य के 38 जिलों में इसे फिर से शुरू करते हुए बच्चों को पका भोजन देने का काम शुरू (Mid Day Meal Start In Bihar) किया गया है।

Mid Day Meal

फिर से शुरू हुआ मिड-डे मिल

आज मिड डे मील की व्यवस्था शुरू होने के बाद से बच्चों के चेहरों पर एक बार फिर से खिलखिलाती हंसी नजर आई। वहीं मिड डे मील को शुरू करने की व्यवस्था पर शिक्षा विभाग का कहना है कि मिड-डे-मील मिलने से अब बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी और मन से पढ़ाई भी करेंगे।

Mid Day Meal

बता दे पीएम पोषण योजना के तहत प्रारंभिक स्कूलों में आज से भौतिक रूप से मिड डे मील शुरू हो गए हैं। मिड डे मील की व्यवस्था को पुनः चालू करने को लेकर सभी डीपीओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मिड डे मील के निर्देशक के मुताबिक जनवरी, फरवरी और मार्च में कुल 67 कार्य दिवस है, जिनमें से जनवरी और फरवरी के 43 कार्य दिवस को खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को वितरित करने के आदेश दिए गए हैं।

Mid Day Meal

बता दे शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव द्वारा आदेश दिए गए हैं। साथ ही 24 कार्य दिवस का खाद्यान्न विद्यालय एवं स्वयंसेवी संस्थान को पहले की तरह ही खाद्यान्न सामग्री खाना पकाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे एक बार फिर से मिड डे मिल की शुरुआत होने से शिक्षकों और विद्यालय प्रधान की ड्यूटी बढ़ गई है बच्चों को समय पर भोजन देना जरूरी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।