पटना के इस हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी की भी सुविधा के साथ ये महंगे टेस्ट भी होंगे फ्री

पटना (Patna) के प्रसिद्ध रोग अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (Lok Nayak Jaiprakash Hospital Patna) में कई अत्याधुनिक सुविधाओं की शुरुआत की गई, जिसके तहत अब यहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अस्पताल के विस्तार कार्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया के अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दो करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है, जिसके तहत अब मरीजों को सभी प्रकार के महंगी जांच सुविधाएं यहां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दे इस प्रयोगशाला का निर्माण स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एंड केयर इंडिया के सहयोग से किया गया है।

LNJP Hospital

अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा अस्पताल

अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर व अस्पताल विस्तार के मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक और बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक सुभाष चंद्र संबंधित संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहें। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य की जनता को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है।

LNJP Hospital

whatsapp channel

google news

 

एलएनजेपी अस्पतैर का हुआ विस्तार

साथ ही मंगल पांडे ने आगे यह भी कहा कि राज्य के सभी संस्थानों में उपचार से जुड़ी जितनी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं होती है उसका लाभ अब आम जनता को यहां भी मिलेगा। अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को बाहर जाकर इलाज नहीं कराना पड़ेगा। इसके लिए बिहार सरकार लगातार दिन-रात कार्य कर रही है। एलएनजेपी अस्पताल में पहले जहां 10 बैड की सुविधा थी, वहीं अब इसका विस्तार करते हुए विभाग में आज 104 बैड और ट्रामा सेंटर में बेड की व्यवस्था 30 कर दी गई है, जो कि पहले की तुलना में बेहद अधिक है।

LNJP Hospital

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के विस्तार उद्घाटन के दौरान कहा कि इस अस्पताल को विस्तारित कर यहां 400 बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी। साथ ही पहले के मुकाबले यहां डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बता दे पहले यहां 4 डॉक्टर कार्यरत थे, लेकिन अब उनकी संख्या 10 गुना बढ़कर 43 हो गई है। इस अस्पताल में पहले सामान्य ओटी भी नहीं था, लेकिन आज यहां अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व के मॉड्यूलर ओटी भी शामिल है। साथ ही उद्घाटित पैथोलॉजी लैब से यहां मरीजों को नए तरीके से आधुनिक उपकरणों द्वारा गुणवत्ता पूर्वक जांच रिपोर्ट भी दी जाएगी।

LNJP Hospital

बदले लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में आज 1200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल में ब्रेन सर्जरी की सुविधा से भी लोगों को सहूलियत मिलेगी। बता दे आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मद्देनजर पटना के 2 अस्पताल ऑटोनॉमस किए जाएंगे, जिनमें एलएनजेपी और राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल का नाम शामिल है।

Share on