बिहार पुलिस को मिला ये खास सॉफ्टवेयर, अब आपका अंगूठा बतायेगा आपने कितनी दारु पी है

बिहार सरकार (Bihar Government) ने साल 2016 में शराबबंदी कानून राज्य (Liquor Ban Law) में लागू किया था। हालांकि इसके बावजूद भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब और उसे मरने वालों के आंकड़े सरकार के लिए लगातार परेशानी की वजह बन रहे हैं। ऐसे में सरकार लगातार शराबबंदी कानून में संशोधन (Liquor Ban Law Update) कर रही है। वही एक बार फिर कानून में संशोधन के बाद पहली बार शराब पीकर पकड़े गए शराबी को जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रावधान बना दिया गया है।

शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद उठे सवाल 

सरकार की ओर से शराबियों को दी गई इस राहत पर लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। लोगों के बीच जिज्ञासा है कि आखिर पुलिस कैसे पता कर पाएगी कि पकड़ा गया शराबी पहली बार शराब के नशे में है? लोगों के सवालों का जवाब मद्य निषेध विभाग ने तैयार कर लिया है और साथ ही एक सॉफ्टवेयर के जरिए उन्होंने इसकी पूरी जानकारी साझा की है।

Bihar Police App For Liquor Check

शराबियों की धरपकड़ के लिए खास सॉफ्टवेयर

मद्य निषेध विभाग ने इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभाग ने इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई दूसरी बार पकड़े जाने पर छूट नहीं सकता। दरअसल कोई शख्स पहली बार पकड़े जाने के बाद अगर जुर्माना भरकर छूटता है, तो दूसरी बार उसका अंगूठा ही उसके खिलाफ गवाही देगा। उसका अंगूठा ही पुलिस को बताएगा कि यह दूसरी बार शराब पीकर पकड़ा गया है। विभाग इसके लिए एक खास तरह का सॉफ्टवेयर (Liquor Check Software) तैयार कर रहा है।

whatsapp channel

google news

 
Bihar Police App For Liquor Check
File Image

मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक शराब पीने के बाद पकड़े गए सभी आरोपियों का पूरा लेखा जोखा पुलिस अपने पास इस सॉफ्टवेयर की मदद से रखेगी। ऐसे में जो व्यक्ति शराब पीकर पकड़ा जाएगा पुलिस और मध निषेध विभाग की टीम उसका आधार पंजीयन नंबर और अंगूठे का निशान यानी थंब इंप्रेशन अपने सॉफ्टवेयर में दर्ज कर लेगी। इसके बाद जब भी उसके अंगूठे का निशान लिया जाएगा, तो सॉफ्टवेयर की मदद से इसे कब, कहां और कितनी बार नशे की हालत में पकड़ा गया है यह पता चल जाएगा।

Bihar Police App For Liquor Check

बता दें इस सॉफ्टवेयर में दर्ज आंकड़ों के आधार पर पकड़े गए लोगों का मिलान बेहद आसानी से किया जा सकता है। अगर वह निशान पहले से दर्ज होगा तो तुरंत पता चल जाएगा। वहीं अगर पहली बार शराब पीकर कोई पकड़ा जाएगा तो ऐसे व्यक्ति को बदले गए नियम के मुताबिक जुर्माने के साथ छोड़ दिया जाएगा। हालांकि इस नियम के लाहू होने की भी सरकार द्वारा कुछ खास शर्ते रखी गई है।

Share on