बिहार में 24 घंटे में 22 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली ने उजाड़े कई घर, अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

बिहार (Bihar) में मानसून सीजन दस्तक (Bihar Weather Alert) दे चुका है। इसके साथ ही आसमान से आकशीय बिजली आफत (Lighting Alert In Bihar) बनकर बरस रही है। ऐसे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली 22 लोगों पर मौत (22 People Died Due To Lighting) का कहर बनकर टूटी है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें सारण जिले में हुई हैं। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे सारण में 5, भोजपुर में 4 और बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बांका, अररिया और पूर्वी चंपारण में भी लोग ठनका का शिकार हो गए हैं।

Lighting Alert In Bihar

मौत बनकर बरपी आकाशीय बिजली

सारण में मरने वाले 5 लोगों में एक मां बेटी भी शामिल है। वहीं भोजपुर जिले ने भी चार लोग ब्रजपात का शिकार हो गए हैं। इसके अलावा नवादा और बक्सर जिले में भी एक-एक शख्स की मौत हो गई है। बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली मौत का कहर बनकर लोगों के घर उजाड़ रही है।

Lighting Alert In Bihar

मालूम हो कि पश्चिमी चंपारण के मझौलिया और नौतन में भी वज्रपात का कहर लोगों पर मौत बनकर बरपा है। साथ ही पूर्वी चंपारण के पलनवा, छौड़ादानो और सुगौली में भी बीते 24 घंटों में कई बार आकाशीय बिजली गिरी। इन जिलों में दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई। मुजफ्फरपुर जिले में भी ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।

CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार ने की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वज्रपात की चपेट में आए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस आपदा की घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। साथ ही उन्होंने मृतक परिवारों के आश्रितों को 4-4 लाख की मदद राशि देने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील भी की है।

Bihar Weather Alert

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजय के मौजूद हालातों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पटना, नवादा, बेगुसराय, गया, नालंदा,शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण गोपालगंज, औरंगाबाद, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण जिले सहित कई स्थानों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर,सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले के भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 

Kavita Tiwari