bihar politics: नीतीश कुमार ने तेजस्वी की सलाह पर बिहार के कानून मंत्री को हटाया, जाने किसे मिली जिम्मेवारी

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 31 अगस्त 2022, 11:55 पूर्वाह्न

बीते 1 महीने से बिहार की राजनीति में चल रही उठापटक रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कैबिनेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में नीतीश कुमार की कैबिनेट के कानून मंत्री बाहुबली आनंद कुमार सिंह के करीबी MLC कार्तिक कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) के स्थान पर गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री डॉ. शमीम अहमद को कानून मंत्री का पदभार सौंपा गया है। वही कार्तिक को अब बिहार के गन्ना उद्योग विभाग (Sugarcane Industries Department) में मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

पद से क्यों हटाये गए बिहार के कानून मंत्री

गौरतलब है कि दोनों मंत्रियों के विभागों में किए गए बदलाव को लेकर कैबिनेट सचिवालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि 1 सितंबर तक के लिए हाईकोर्ट ने कार्तिक कुमार को जमानत दे दी है। ऐसे में बिहार की राजनीति में हुआ यह बड़ा बदलाव लोगों के बीच खासा सुर्खियां बटोर रहा है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले की वजह क्या है।

कौन है नीतीश कुमार के मंत्री कार्तिक सिंह

गौरतलब है कि 16 अगस्त को कार्तिक कुमार को बिहार के कानून मंत्री का पदभार सौंपा गया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ ।इस दौरान उन पर चल रहे अपहरण के मामले ने लोगों के बीच काफी तूल पकड़ा। मालूम हो कि इस अपहरण मामले में कार्तिक सिंह पर फरार होने के बाद वारंट भी जारी किया गया था। कार्तिक सिंह के कानून मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी सरकार नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट पर लगातार हमलावर थी और सरकार का घेराव भी कर रही थी।

महागठबंधन ने भी उठाएं सवाल

खास बात यह थी कि नीतीश कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिक सिंह को लेकर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस सहित वाम दलों ने भी कार्तिक सिंह को यह पदभार सौंपने पर आपत्ति जाहिर की थी। वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार (CM Nitsh Kumar) ने भी यह स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में वह कुछ भी फैसला नहीं लेंगे, जो फैसला लेना है वह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ही होगा। लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए इस पर विराम लगाने के लिए तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया और अपने इस फैसले के मद्देनजर कार्तिक सिंह को उनके पद से हटा दिया गया।

बिहार के इन दो मत्रियों के विभाग की हुई अदला-बदली

वहीं इस मामले में मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें बताया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 166 (3) के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियमावली के नियम 6 (1) और 7 (1) के मुताबिक मुख्यमंत्री की सलाह से राज्यपाल के आदेश पर कार्तिक कुमार को विधि विभाग के स्थान पर गन्ना उद्योग विभाग और गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री शमीम अहमद को विधि विभाग का कार्यभार सौंपा जाता है

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।