Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 20 Aug 2024, 11:12 am

बिहार में जमीन सर्वे यानी बिहार भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey) का कार्य आज मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस भूमि सर्वेक्षण के तहत राज्य के विभिन्न शहरों और गांव के हर भूमि चाहे उस भूमि पर घर हो, दुकान हो, या फिर खेत; सभी के बारे में सरकार की ओर से जानकारी इकट्ठा की जाएगी। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि बिहार भूमि सर्वेक्षण के दौरान किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी! तो बता दें कि बिहार भूमि सर्वे के दौरान कई तरह के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। इन कागजातों की ली लिस्ट के बारे मे आगे आपको बताते हैं। साथ ही बिहार में जमीन सर्वे का आवेदन कैसे करे। इसके बारे मे भी आपको जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं:-

बिहार में भूमि सर्वे का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़े विवादों को निपटाना है। राज्य सरकार इस भूमि सर्वे के जरिए जमीन के रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रही है। इस सर्वे से यह साबित हो जाएगा की भूमि का असली मालिकाना हक किसके पास है। साथ ही भूमि पर कौन सी इमारत बनी हुई है। किस भूमि का इस्तेमाल घरेलू, व्यावसायिक तथा कृषि के लिए किया जा रहा है। आईये  अब देखते हैं बिहार जमीन सर्वे के लिए दस्तावेजों की लिस्ट:-

बिहार भूमि सर्वेक्षण जरूरी दस्तावेज की लिस्ट (Bihar Land Survey Docoments)

बता दे की बिहार में हो रहे जमीन सर्वे में कई तरह के कागजातों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में लोगों को पहले से इन कागजातों को तैयार रखना चाहिए। इसके बाद ही सर्वे के लिए आवेदन करें।

  • जमीन की जमाबंदी रसीद
  • जमीन की रजिस्ट्री
  • अगर पुश्तैनी जमीन है और जिसके नाम जमीन है वो अब दुनिया में नहीं हैं तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज
  • खातियान की नकल
  • जमीन का नक्शा
  • अगर आपके जमीन पर कोर्ट ने पूर्व में कोई आदेश जारी किया है तो उसकी कॉपी
  • आवेदन करने वाले का वोटर आईडी और आधार कार्ड की कॉपी
  • स्व-घोषणा शपथ पत्र

बिहार भूमि सर्वे का आवेदन कैसे करें

बिहार में जमीन सर्वे का आवेदन आज यानी कि मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से इसके लिए हजारों कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं भूमि सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक जिलों के राजस्व गांव में कैंप भी लगाए जाएंगे। इस कैंप में कोई ही व्यक्ति जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। वही भूमि सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी की जा सकती है। इसके लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है या फिर मोबाइल से बिहार सर्वे ट्रेड ऐप डाउनलोड कर इसके द्वारा भी जमीन सर्वे के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बिहार के मकान मालिक अब अपने घर को होटल बना कमा सकेगें लाखों, नीतीश सरकार ने होम स्टे योजना की दी मंजूरी; जाने

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Related Post