बिहार :14 साल बाद इन रूट पर फिर दौड़ेंगी ट्रेन, कुसहा त्रासदी के बाद से बंद था आवगमन

पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) की ओर से बिहार (Bihar) के अररिया (Arariya) कोसी-सीमांचल (Kosi-Seemanchal) की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दरअसल नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ईस्टर्न रेलवे की ओर से इंजन का ट्रायल किया गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जल्द ही नरपतगंज स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। लोगों में इस खबर से इस कदर खुशी का माहौल है कि सब इस रेल इंजन के साथ सेल्फी लेते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल कोसी त्रासदी के बाद से फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड (Forbesganj-Saharsa Rail Section) में फारबिसगंज से प्रतापगंज ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था, जिसे अब चालू कर दिया जाएगा।

14 साल बाद शुरु होगा परिचालन

गौरतलब है कि 14 सालों से बंद पड़े नरपतगंज स्टेशन का ट्रायल होने से लोगों में खुशी का माहौल है। लोग इंजन की आवाज सुनकर खुश हैं और साथ ही विश्वास जता रहे हैं कि जल्द ही यहां ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। इस मामले पर रेल अधिकारी का कहना है कि ललितग्राम से नरपतगंज तक पहले चरण में अप्रैल 2022 तक और दिसंबर 2022 तक फारबिसगंज तक रेल परिचालन शुरू किया जा सकता है।

8

साथ ही उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद जानमाल के साथ आवागमन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थीय़ त्रासदी का व्यापक असर फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर पड़ा था। कोसी के जल प्रलय में फारबिसगंज से लेकर नरपतगंज होते हुए प्रतापगंज आदि क्षेत्रों के कई जगहों पर रेलखंड को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था, जिसके कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। रेल परिचालन के ठप हो जाने से लोगों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा एवं उससे जुड़े वह लोग जिनका रोजगार इसके जरिए चलता था, उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

परिचालन के काम ने पकड़ी रफ्तार

गौरतलब है कि बीते एक वर्ष से राघोपुर से सहरसा और विगत 8 महीने यानी 27 अगस्त 2021 से राघ पुरा से ललितपुर तक रेल खंड पर इंजन का ट्रायल कर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं अब ललितग्राम से फारबिसगंज तक रेलखंड के रेल परिचालन को लेकर काम तेजी से शुरू हो गया है। ऐसे में यहां भी रेलवे के आवागमन को लेकर जल्द उम्मीद जताई जा रही है।

याद दिला दें कोसी त्रासदी के बाद 2008 में रेल परिचालन बंद होने के बाद फारबिसगंज से राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लगाते हुए परिचालन को पूरी तरीके से ठप कर दिया गया था। वहीं अब इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों फारबिसगंज से चक्कर हांल्ट, देवीगंज, नरपतगंज, छातापुर हांल्ट, ललितग्राम तथा राघोपुर से सहरसा के बीच सीधे ट्रेन के जरिए संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। साथ ही यहां आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।