बिहार के लेडी सिघम (Bihar LAdy Singham) के नाम से मशहूर आईपीएस लिपि सिंह (IPS Lipi Singh) के नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर भ्रामक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस भ्रामक पोस्ट को करने वाले ने लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की है। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद एसपी लिपि सिंह ने इस पर तुरंत एक्शन लिया ,जिसके उपरांत तकनीकी शाखा के अमर कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि यह मामला एसपी लिपि सिंह द्वारा दर्ज कराया गया है। इस दौरान उन्होंने इस मामले के मद्देनजर बताया कि यह साइबर अपराध से जुड़ा मामला है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल के अधिकारी लगातार इस मामले पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के तहत इस फर्जी टि्वटर अकाउंट से भ्रामक पोस्ट किए गए।
बता दे इस फर्जी ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर कई भ्रामक पोस्ट किए गए। इन पोस्ट से एसपी लिपि सिंह परेशान है। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में मेरे द्वारा कोई भी भ्रामक पोस्ट नहीं किया गया है, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़े इस मामले में सदर थाना में दर्ज केस के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है।
इस मामले पर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि यह मामला फेक टि्वटर अकाउंट का है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और यह एक बड़ा अपराध है। ऐसे लोगों पर सरकार और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और असामाजिक गतिविधियों में सक्रिय लोगों कि इस तरह की मानसिकता समाज में विवाद फैलाना है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024