बिहार (Bihar) में उद्योग के चौतरफा विकास के लिए राज्य सरकार (State Government) के द्वारा दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया गया। देशभर के 170 कंपनियों ने इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा (170 Companies participated In investors Meet) लिया। इनमें 30 दिग्गज कंपनियों ने शिरकत किया। इन्वेस्टर मीट में आईटीसी, अदानी और लुलु ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों ने बिहार में बड़ा निवेश करने की घोषणा की।
बता दें कि नई दिल्ली में गुरुवार को हुए इस मीटिंग में कोका कोला, सैमसंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अमेजन, आईटीसी, पतंजलि, अरविंद मिल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, टाटा ब्लूस्कोप, अंबुजा, एल एंड टी, फ्लिपकार्ट, ऊषा मार्टिन, लूलू ग्रुप, एचयूएल, अमूल जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।
बिहार इंवेस्टर्स मीट में शामिल हुए अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक सह एमडी प्रणव अडानी ने कहा कि यह वास्तव में प्रशंसनीय है कि बिहार तेजी के साथ निवेश के रूप में उभर रहा है और अडानी ग्रुप के द्वारा शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए बिहार जाएगा।
दुबई से दिल्ली पहुंचे लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन सह एमडी एम ए युसूफ अली ने बैठक में आए उद्योग जगत के लोगों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का बड़ा उद्योगी क्षेत्र बनने के लिए बिहार अनुकूल वातावरण बनाने में कामयाब रहा है। उन्होंने इस बात की घोषणा की कि लुलु ग्रुप फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में बिहार में निवेश करेगा और एक शॉपिंग मॉल में स्थापित करेगा।
आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में बड़ी निवेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष से बिहार में अतिथि मौजूद है और राज्य से आईटीसी का गहरा संबंध रहा है। भविष्य में यह रिश्ता और प्रगाढ़ होगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023