खुशखबरी! केंद्र की इस योजना से से बदलेगी बिहार की तस्वीर, इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया प्लान तैयार

केंद्र सरकार (Central Government) की नई योजना के तहत बिहार का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। गौरतलब है कि पीएम गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Yojana) के माध्यम से बिहार (Bihar) में विकास की गति तेज रफ्तार के साथ राज्य में बदलाव की बयार के साथ बहेगी। दरअसल इस बात की जानकारी 7 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन की ओर से पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान साझा की गई। इस कार्यक्रम में बिहार की तरफ से दोनों उपमुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) शामिल हुए। साथ ही भारत सरकार के रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें।

PM Gati Shakti Yojana Bihar

पीएम गति शक्ति योजना पर चर्चा

इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें पीएम गति शक्ति योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। दरअसल यह भारत का पहला इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टर प्लान है। प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के शुभारंभ के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस योजना के मद्देनजर देश में एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना बनाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मुद्दों को सकारात्मक दिशा देने के शुरुआत पर भी चर्चा की गई ।

whatsapp channel

google news

 

अब बदलेगी बिहार की तस्वीर!

बता दें प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गति शक्ति योजना के माध्यम से विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर विभिन्न आर्थिक क्षेत्र एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाना ही इस योजना का सबसे पहला उद्देश्य है। इस बारे में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि- बिहार गति शक्ति योजना से बड़े स्तर पर लाभान्वित होगा। सरकार की इस योजना के तहत बिहार में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित होगा।

Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

बता दें कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर राज्य से होकर गुजरता है। कॉन्फ्रेंस में शामिल पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस दौरान बताया कि- केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बिहार में विकास की गति में रफ्तार आएगी। केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर तालमेल से काम जल्द खत्म हो जाएगा। पहले केंद्र की योजना को लागू करने में जो देरी होती थी, अब इस योजना के तहत यह काम जल्द हो सकेगा।

PM Gati Shakti Yojana Bihar

गौरतलब है कि राज्य सरकार बिहार की आधारभूत संरचना को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़ गई है, जिसकी वजह से पीएम गति शक्ति परियोजना बनाई गई है। इस योजना के तहत रेल मार्ग, सड़क मार्ग और जल मार्ग को जोड़कर एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे राज्य को बड़े स्तर पर फायदा होगा।

Share on