Bihar News: मद्रास IIT का छात्र सड़क पर लगा रहा चाय का ठेला, Iitian Chaiwala से किया है स्टार्टअप

बिहार (Bihar) के आरा (Ara) में रहने वाले एक शख्स की चाय की दुकान इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल यह चाय वाला कोई आम इंसान नहीं, बल्कि मद्रास का आईआईटी इंजीनियर (Madras IIT) छात्र है। इनके चाय के ठेले का नाम ही इनकी कहानी बयां करता है। इनके टी स्टॉल पर लोग ठेले का नाम पढ़ कर खुद-ब-खुद इसकी और आकर्षित हो जाते हैं। इस दौरान ठेले की चाय के साथ-साथ लोग मद्रास आईआईटी में पढ़ाई कर रहे टेक्नॉलॉजी के एक छात्र की कहानी भी जाने में दिलचस्पी दिखाते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं, आखिर आईआईटियन चाय (Iitian Chaiwala) वाला है कौन?

कौन है आईआईटियन चाय वाला?

दरअसल की चाय की दुकान पर लगे उनके नेम बोर्ड को लेकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर एक टेक्नोलॉजी के छात्र का चाय की दुकान से क्या वास्ता है। मद्रास आईटीआई में डाटा साइंस में बीएससी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट रणधीर कुमार (Iitian Chaiwala Randheer Kumar) ने यह स्टार्टअप शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे, अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआत की।

Iitian Chaiwala

 

खड़कपुर के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट अंकित कुमार, बीएचयू के इमाद शमीम और एनआईटी सूरतकल के श्रीजन कुमार ने मिलकर इस चाय के ठेले की शुरुआत की है। अपने इस स्टार्टअप को लेकर रणधीर कुमार का कहना है कि हम लोगों ने कोचिंग संस्थान में पढ़ते हुए ही इसे खोलने का फैसला किया था। यही हम लोगों की दोस्ती हुई और हमने भविष्य में ऐसा कुछ करने का प्लान बनाया था, जिससे कुछ लोगों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सके। एक टी स्टॉल में 2 से 3 लोगों को रोजगार मिला है।

इसी साल के अंत तक 300 स्टॉल खोलने का है प्लान

रणधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल आरा में एक स्टॉल है और इसी महीने के अंत तक बामपाली और बाजार समिति में भी आईआईटीएटीन टी स्टॉल खोलने वाले है। इसके अलावा एक टी स्टॉल जल्द ही पटना में खोलने का प्लान भी बना रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल के अंत तक देश में 300 से ज्यादा टी स्टॉल खोलने की योजना है।

Kavita Tiwari