बिहार का पहला ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ अस्पताल बना IGIMS, 14 साल बाद महिला को मिला संतान का सुख

बिहार (Bihar) के सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS) में टेस्ट ट्यूब बेबी (Test Tube Baby Hospital) द्वारा पहले बच्चे का जन्म हुआ है। इसके साथ ही सहरसा निवासी दंपत्ति को 14 साल बाद संतान का सुख नसीब हुआ है और उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। इस खुशी की खबर के साथ ही आईजीआईएमएस बिहार (IGIMS Bihar) का पहला सरकारी टेस्ट ट्यूब बेबी अस्पताल (Government Test Tube Baby Hospital In Bihar) बन गया है।

Test Tube Baby In IGIMS

बिहार का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सरकारी अस्पताल

आईजीआईएमएस में टेस्ट ट्यूब (IGIMS Test Tube Baby) द्वारा हुए पहले बच्चे के जन्म की जानकारी पटना साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद साझा की है। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा प्रयास और योगदान है। साल 2018 में अपने राज्यसभा फंड से एक करोड़ रूपये की मदद से और केंद्र की स्थापना कराने के लिए आर्थिक मदद दी थी। उन्होंने फरवरी 2018 में आईजीआईएमएस में इस विभाग का शिलान्यास भी किया था।

गुरुवार को उन्होंने इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आईजीआईएमएस में टेस्ट के माध्यम से बच्चे के जन्म से राज्य में बिना संतान वाले दंपत्ति को प्रेरणा मिलेगी। प्राइवेट अस्पताल में गरीब परिवार से आने वाले दंपत्ति को टेस्ट ट्यूब बेबी में काफी बड़ा खर्चा देना पड़ता है। ऐसे में आप सरकारी अस्पताल में कम खर्च के साथ यह खुशी हासिल कर सकते हैं। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ यह बिहार-झारखंड का पहला सरकारी अस्पताल बना है, जहां यह सुविधा उपलब्ध है।

Test Tube Baby In IGIMS

इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने आईजीएमएस के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। साथ ही उनके साथ बातचीत भी की। बता दें कि अब आईजीआईएमएस में आईबीएस यानी टेस्ट ट्यूब सेंटर की सुविधा मिलने से यहां इनफर्टिलिटी से पीड़ित दंपतियों का इलाज हो सकेगा और उनके घर भी संतान सुख की किलकारियां गूंजेगी।

Kavita Tiwari