Bihar IAS Transfer: बदले गए पटना के DM, फिर से चंद्रशेखर सिंह को मिली कमान, अन्य 4 IAS का भी तबादला

Bihar News: बिहार सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अफसर (Bihar IAS Transfer) का तबादला किया है। गौर करने वाली बात इसमें यह है कि हाल में ही बनाए गए पटना के डीएम शीर्षत कपिल को हटाकर फिर से चंद्रशेखर सिंह को पटना जिलाधिकारी बनाया गया है। डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह वर्तमान में मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे वहीं अब शीर्षत कपिल को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा अन्य चार आईएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दे की इसी साल 26 जनवरी को शीर्षत कपिल को पटना का नया डीएम बनाया गया था। उस समय शीर्षत कपिल डॉ चंद्रशेखर सिंह के जगह पर पटना के डीएम बने थे, वहीं उस समय डॉ चंद्रशेखर को सीएम सचिवालय में विशेष सचिव का पद सौपा गया था। अब फिर से उलटफेर करते हुए डॉ चंद्रशेखर को पटना का जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।

डॉ चंद्रशेखर सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है। इन्हें सीएम नीतीश कुमार का बेहद ही करीबी माना जाता है। इन्हें जनवरी 2021 में पटना का जिलाधिकारी का पद सौपा गया था, जिसके बाद जनवरी 26 तक यह पटना के डीएम के पद पर कार्यरत रहे थे। शिक्षा विभाग के पूर्व ACS के  के पाठक से तनातनी के बाद इन्हें पटना के डीएएम पद से तबादला कर दिया गया था। वहीं के के  पाठक के शिक्षा विभाग से हटाए जाने के बाद इन्हे फिर से पटना के डीएम पद पर नियुक्त कर दिया गया है।बता दे कि डॉक्टर चंद्रशेखर मुजफ्फरपुर के डीएम भी रह चुके हैं।

इन IAS अधिकारियों को मिली नई ज़िम्मेदारी (Bihar IAS Transfer)

अन्य आईएएस अधिकारी मे हिमांशु शर्मा को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में प्रबंध निदेशक बनाया गया है, वही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के एमडी रहे आदित्य प्रकाश को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर नियुक्ति की गई है।

Manish Kumar