Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। राज्य के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सिद्धार्थ अब गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कई आरोपों से घिरे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य अपर सचिव का पदभार संभालेंगे।
केके पाठक बनें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव
वही बिहार सरकार के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को मध निषेध विभाग से हटाकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है। मालूम हो कि केके पाठक महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विभाग पटना में अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे।
इसके अलावा गृह विभाग का पदभार संभाल रहे चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त पदभार को भी संभालेंगे। वहीं दूसरी ओर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग से हटाकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें गृह विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है।
सहभागिता विभाग का कार्यभार संभालेंगे दीपक सिंह
राज्य में हुए इन आईएएस अधिकारियों के तबादले में एक नाम आईएएस अधिकारी दीपक सिंह का भी है जिन्हें अवर मुख्य सचिव शिक्षा से हटाकर अवर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा हरजौत कौर को भी खान एवं भूतत्व विभाग से हटाकर कला एवं संस्कृति विभाग के अवर मुख्य सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त करीबन आधा दर्जन प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।
तबादले की लिस्ट में शामिल आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी को वन पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा खान विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार परिमार रवि भाई मनु को सौंपा गया है और वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी बनाए गए हैं। इस लिस्ट में सचिन विजयलक्ष्मी का नाम भी शामिल है, जिन्हें पशु संसाधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है और आईएएस अधिकारी श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024