बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; देखें लिस्ट

Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे के अंदर राज्य के तमाम जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने शनिवार को 4 और रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है। इसके साथ ही 29 जुलाई को पूरे राज्य में आंधी, तूफान और ठनका के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

हालांकि बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियां कमजोर रहेंगी। इसके अलावा पूर्वी बिहार और सीमांचल के कुछ शहरों पर आसमानी गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान राज्य के कई जिलों में लोगों को उमस के चलते गर्मी की मार भी झेलनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Bihar Heavy Rain Alert)

बिहार में मानसून की वापसी के पूर्वानुमान के साथ मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 29 जुलाई से पूरे राज्य में मानसून संबंधी गतिविधियों की बढ़ोतरी के साथ अलर्ट जारी कर दिया है। इस कड़ी में शनिवार को कैमूर, सिवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही रविवार को रोहतास, कैमूर, नवादा, गया और औरंगाबाद जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कटहल के पेड लगाने पर सरकार देगी 30,000 रुपये, जल्दी एक बटन के साथ यहां करें आवेदन

बता दे बिहार में फिलहाल अल्प दृष्टि के हालात है। ऐसे में अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसके चलते किसानों को धान एवं मक्का रोपनी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। मानसून के कमजोर होने का असर किसानों की खेती पर पड़ने के साथ-साथ उनकी जेब पर भी मंहगा पड़ रहा है। दरअसल खेतों में धान के बिचड़े सूख गए हैं, ऐसे में किसानों को खेती करने में सिंचाई के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाओं पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

Kavita Tiwari