बिहार के सभी जिले में खुल जाएंगे मेडिकल कालेज, अपने जिले मे ही पढ़ बन सकेगें डॉक्टर

बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा अगले कुछ सालों में राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज (Medical College In Bihar) खुल जाएंगे, बस इसके लिए थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस समय 28 जिलों में सरकारी-गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं या खोलने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधानसभा में रामनारायण मंडल के एक गैर सरकारी संगठन का जवाब देते हुए इन सभी बातों का ऐलान किया।

Medical College In Bihar

दरअसल विधानसभा में रामनारायण मंडल ने बांका जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 25 एकड़ जमीन भी उपलब्ध बनाई गई है। जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि हर एक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना सरकार का लक्ष्य है। बांका का नाम भी सरकार की प्राथमिकता की सूची में शामिल है।

Health Minister Mangal Pandey

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने सदस्य संजय सरावगी को बताया कि संसद की तरह विधायक को भी कैशलेस स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और सुविधाएं देने के मामले पर काम चल रहा है। वहीं उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विधायक नंदकिशोर यादव के गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए इस बात का ऐलान किया कि राज्य में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी तैयार की जाएगी।

Bihar textile Industry

इस दौरान उन्होंने टेक्सटाइल पॉलिसी से कैबिनेट की मंजूरी के बाद उसे प्रक्रियाधीन करने के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां के मजदूर दूसरे राज्यों में टेक्सटाइल उद्योग में काम करते हैं। ऐसे में राज्य में टेक्सटाइल को बढ़ावा मिलने से वह यही अपने परिवार के साथ रहते हुए काम कर सकेंगे। इससे राज्य के विकास के साथ-साथ रोजगार के आयाम भी खुलेंगे।

Share on