बिहार के सरकारी अस्पतालों में कम से कम खर्च में होगा मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद शुरू

बिहार का स्वास्थ विभाग इन दिनों व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है। अब नई खबर आई है कि सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए आने वाले रोगी और उनके परिवार वालों को उपचार पर कम से कम खर्च हो इसकी व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई।

Bihar Health Department

स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में हुआ मंथन

इस बैठक में अफसरों के बीच इस मसले पर मंथन हुआ। बैठक में इस बिंदु पर बात बनी कि रोगी को उपचार के दौरान जिस कोस में सबसे ज्यादा खर्च करना पड़ता है उन सेवाओं को संस्था किया जाए या अस्पताल में फ्री कर दी जाएं। ऐसी सेवाओं को बाकायदा लिस्ट तैयार करने को कहा गया।

Bihar Health Department

इसी कड़ी में बैठक में मौजूद अफसरों को बताया गया कि हॉस्पिटलों में वर्तमान में मरीजों और उनके स्वजनों की सुविधा के लिए कई सुविधाएं फ्री में दी जा रही हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि जिन एंबुलेंस से रोगियों को हॉस्पिटल में एडमिट किया जाता है उन्हें कई इलाकों के लिए फ्री किया गया है। इसी तरह ब्लॉक लेवल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटरों में अत्याधुनिक पैथोलाजी और रेडियोलाजी जांच की सुविधा उपलब्ध है, इनमें मुफ्त में कई सेवाएं की गई हैं। जीवन रक्षक दवाएं अस्पताल की ओपीडी मरीजों को निशुल्क दिया जा रहा है।

Bihar Health Department

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य को 15 वें वित्त आयोग से 500 करोड़ रुपए की राशि मिली है। जांच संयंत्रों की खरीद के लिए राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है। खराब हो चुकी एंबुलेंस के जगह पर 1000 नई एंबुलेंस खरीदने को लेकर कवायद तेज है। एक हजार एंबुलेंस खरीदे जाने के बाद प्रदेश के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगा। लिस्ट में शामिल की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त करने या दर कम करने पर निर्णय लिया जाएगा।

Kavita Tiwari