बिहार में जमीन बंटवारे का आया नया नियम, अब भाई- भाई मे बिना झगड़े के होगा बटवारा

जमीन का बंटवारा (Land Distribution) अक्सर कई परिवारों में विवाद की वजह बनता है। इस कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) ने भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर एक नया नियम बनाने की योजना तैयार की है, जिसके मद्देनजर अगर किसी भाई के जमीन बंटवारे (Land Distribution Rule) का काम विवाद के कारण अटका हुआ है, तो उसका भी समाधान हो सकता है। दरअसल राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Minister in Legislative Council Ram Surat Rai ने बुधवार को विधानसभा परिषद में नए नियम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि नए नियम को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू करने की योजना तैयार की जा रही है।

Minister in Legislative Council Ram Surat Rai

बंटवारे के नए नियम बना रही सरकार

साथ ही उन्होंने बताया कि नए नियम के मुताबिक खुदरा बंटवारे के तहत दाखिल खारिज हो सकता है, जिसके मद्देनजर अगर एक परिवार के चार भाई में तीन भाई तैयार है और एक भाई विरोध कर रहा है, तो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधियों की सहमति से बंटवारे का प्रावधान हो सकता है। बंटवारे की इस प्रक्रिया में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। ऐसे में अगर कोई भाई बाहर रह रहा है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह जुड़ सकते हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उनकी राय भी ली जा सकती है।

प्रश्नकाल में उठ रहे सवाल पर दिए जवाब

बता दे विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी के रामचंद्र पूर्वे ने प्रॉपर्टी बंटवारे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बंटवारे से संबंधित कई विवाद अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके जवाब में भूमि राजस्व मंत्री ने नए नियम को लाने की जानकारी साझा की।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान भूमि विवाद निपटारे पर चल रही चर्चा में जेडीयू के सदस्य नीरज कुमार ने अपना पक्ष जाहिर करते हुए कहा कि- भूमि विवाद के निपटारे के लिए नवादा मॉडल को राज्य में लागू करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि- नवादा के डीएम स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर बड़ी आसानी से जमीन बंटवारे का निपटारा करते हैं, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि- विभाग प्रक्रिया को सरल बनाने की हर संभव कोशिश कर समाधान करने के नए नियम जल्द ही लागू करेगा।

Share on