बिहार सरकार करेगी सड़क कुली की बहाली, स्टेशन के अलावा ग्रामीण सडको पर भी मिलेंगे कुली

बिहार सरकार का ग्रामीण कार्य विभाग अपने अधिकृत आने वाले एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी मे है। लेकिन इस मरम्मत कार्य के लिए बड़ी संख्या मे कर्मचारियो की आवश्यकता होगी। छोटे से लेकर बड़े पदों पर कर्मचारियों की भर्ती किये जाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं इस क्रम में अब कुली की बहाली की बात सामने आई है। औसतन हर दो पंचायत में एक पथ कुली की बहाली होगी। कई जगहों पर एक पंचायत में एक कुली भी तैनात होंगे।

विभाग के अधीन 1070 वर्क्स सेक्शन हैं, सभी सेक्शन में पांच-पांच कुलियों के हिसाब से कुल 5350 पथ कुली के भर्ती किये जाने का प्लान है। पथ कुलियों की नियुक्ति सीधे तौर पर नहीं की जायेगी बल्कि इसके लिए आउटसोर्सिंग का सहारा लिया जायेगा। मानदेय भी एजेंसी के जरिये ही दिया जायेगा। सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूरों के कार्य की देख रेख के लिए सभी सेक्शन में दो- दो मेट की भी बहाली की जायेगी। 1070 सेक्शन के हिसाब से राज्य में 2140 मेट रखने की योजना बनायी जा रही है।

पथ कुली को सड़कों की देखभाल करने का काम दिया जाएगा। भर्ती किये गए कुली की जिम्मेदारी होगी कि उन्हें जिस ग्रामीण सड़क पर तैनात किया गया है, उस सड़क के देखभाल करे। अगर सड़क पर बरसात का पानी जमा होता है तो ऐसी स्थिति मे पानी के निकासी की जिम्मेदारी पथ कुली की होगी। अगर कोई अतिक्रमण उस सड़क पर किया जाता है तो पथ कुली को विभागीय अधिकारी को इस सम्बन्ध मे सूचित करना होगा। वहीं अगर असामाजिक तत्वों के द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त किया जाता है तो उसकी जानकारी भी पथ कुली अधिकारी को देंगे।

Manish Kumar

Leave a Comment