bihar berojgari bhatta: बिहार (Bihar) के कटिहार जिले के आजम नगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बिहार सरकार द्वारा निर्देशित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022) को लेकर कई अहम बातें कही गई। बैठक में उन्होंने बताया कि 20 से 25 साल के बेरोजगार युवाओं को 2 वर्ष तक सरकार 1000 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता के तौर पर देने वाली है। यानी 24 महीने के 24000 रुपए राज्य के हर 20 से 25 साल के बेरोजगार युवा को दिए जाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता दे रही बिहार सरकार
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में प्रखंड के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को सरकारी निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और लोगों को सरकारी योजना के बारे में बताया जाए। साथ ही इस दौरान उन्होंने जिले के ऐसे युवाओं का सर्वे करने को कहा, जो 20 से 25 साल के हैं और बेरोजगार है।
सरकार ने दिए बेरोजगारी स्तर के सर्वे के निर्देश
इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा- कि वह जिले के ऐसे युवाओं का सर्वे कर ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए युवाओं को प्रेरित करें, जो बेरोजगार है। प्रखंड से पंचायत स्तर तक मैट्रिक तथा 12वीं की परीक्षा पास करने वाले 20 से 25 साल के बेरोजगार युवाओं का सर्वे कर ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने के आदेश दिए गए। बीईओ ने कहा इसके प्रचार-प्रसार के लिए आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक आदि सभी को निर्देश दिए जाए।
क्या है बिहार सरकार का उद्देश्य?
साथ ही उन्होंने आगे में भी कहा कि सरकार के इस कदम का एकमात्र उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मुहैया कराना है।मालूम हो कि स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) एवं संवाद कौशल, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कौशल प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना है। इससे ना सिर्फ युवाओं को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।सरकार की इस योजना के लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता अपेक्षित है। बता दें इस मौके पर प्रखंड स्तर के अधिकारी सहित इससे जुड़े सभी सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024