Bihar diesel anudan yojana: बिहार में धीमी गति से आ रहे मानसून ने राज्य भर के किसानों के साथ-साथ सरकार की परेशानी भी बढ़ा दी है। ऐसे में सूखे की मार झेल रहे किसानों की परेशानी का हल ढूंढते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और साथ ही वह सुखाड़ से निपट अपने खेतों में रोपने का काम शुरू कर सकेंगे। सरकार ने राज्य भर में सूखे की मार झेल रहे किसानों डीजल अनुदान योजना देने का फैसला किया है। 29 जुलाई से किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (how to apply diesel anudan yojana) भी कर सकते हैं।
डीजल पर किसानों को अनुदान देगी सरकार
बता दे इस जानकारी कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने साझा करते हुए बताया कि इस साल 1 जून से 28 जुलाई तक राज्य में औसत से 41% और 1 जुलाई से 28 जुलाई तक औसत से 66% बारिश कम हुई है। ऐसे में अब तक मात्र 45% धान रोपने का काम हो पाया है। इन हालातों को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए बनाए गए कृषि फीडर से 16 घंटे तक गांव में बिजली देने का प्लान बनाया है, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सरकार ने खरीफ फसलों को डीजल पंपसेट से पटवन करने के लिए किसानों को डीजल में सब्सिडी देने की योजना भी बनाई है, जिसके तहत ₹60 प्रति लीटर की दर से डीजल देने का फैसला किया गया है। बता दें सब्सिडी धान का बिचड़ा और जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ और खड़ी फसल में धान, मक्का और अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत मौसमी सब्जियां, दलहनी, तिलहन, सुगंधित पौधे और औषधियों की अधिकतम 3 सिचाई के लिए 1800 रुपये प्रति एकड़ की दर से दिया जाएगा।
कैसे करें अनुदान के लिए आवेदन
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ देने का फैसला किया है। इसके लिए सिर्फ प्रमाणित या सत्यापित करवाने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य या कृषि समन्वयक की मदद लेनी होगी। साथ ही सत्यापित करते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा। साथ ही डीजल अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल क्रय के बाद डिजिटल वाउचर, जिसमें किसानों का 13 अंकों का पंजीकरण संख्या अंकित हो, मान्य माना जायेगा।
जो बिहार के किसान राज्य सरकार से डीजल अनुदान लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं। यहां पर आकर डीजल अनुदान के विकल्प पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को भर सबमिट करें। बता दे की यही पर मुख्य रूप से डीजल की रसीद, सिंचाई सत्यापन फॉर्म, नाम, बटाईदार, आधार नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जाती है, इसे भर कर सबमिट कर दें। आवेदन प्रक्रिया सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024