बदल रहा बिहार! दो साल में मिलेंगे कई नए हाइवे-पुल, ट्रैफिक से निजात के साथ हाईक्लास होगी राजधानी

बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर में आने वाले 2 साल बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस कड़ी में आने वाले इन 2 सालों में राजधानी पटना (Patna) सहित पूरे राज्य में सड़कों और हाईवे (New Highway And Road In Bihar) का जाल बिछ जाएगा। सरकार इस कड़ी में आधा दर्जन से मेघा पुल और प्रोजेक्ट को पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। इसमें कई परियोजनाएं पटना से जुड़ी है। इन परियोजनाओं (New Project In Bihar) के पूरा होने के बाद पटना सहित आसपास के जिलों में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा और लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगी। खास बात यह है कि पटना और हाजीपुर के बीच स्थित महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के जीर्णोद्धार का काम इसी साल मई में पूरा हो जाएगा। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए यह एक लाइफ लाइन बनकर उभरेगा।

Bihar New Highway And Road Projects

दो साल में बिहार में बिछेगा विकास का जाल

महात्मा गांधी सेतु के समांतर बन रहे फोरलेन पुल के निर्माण कार्य के पूरा होने का लक्ष्य भी सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है। बता दे 2926.42 करोड रुपए की लागत से इसका निर्माण कार्य हो रहा है। इस पुल के बन जाने से पटना से हाजीपुर का सफर बेहद आसान और सुगम हो जाएगा। इसके अलावा मोकामा के राजेंद्र सेतु के समांतर बन रहे छह लेन पुल का निर्माण कार्य भी अगले साल अक्टूबर तक पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1,161 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस छह लेन पुल से उत्तरी पूर्वी हिस्से के लोगों का पटना आना-जाना आसान हो जाएगा।

Bihar New Highway And Road Projects

पटना-गया डोभी फोर लेन सड़क

एनएच 83 यानी पटना-गया डोभी फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य का पूरा होने का समय भी इसी साल दिसंबर के अंत तक निर्धारित किया गया है। 5,519 करोड रुपए की लागत से बन रहे फोरलेन सड़क से झारखंड और बंगाल आवागमन करने वाले बिहार वासियों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा।

Bihar New Highway And Road Projects
File Image

जल्द पूरा होगा इन सड़कों का निर्माण कार्य

रजौली-बख्तियारपुर के बीच बन रहे 3,375 करोड रुपए की फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का पूरा होने का लक्ष्य जून 2024 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा नए ग्रीन फील्ड एलाइनमेंट पर बन रही 1,408 करोड रुपए की बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य इसी साल के दिसंबर तक पूरा होना निर्धारित किया गया है।

Bihar New Highway And Road Projects

राज्य की सरकार निधि से गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल का निर्माण कार्य इसी साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सुल्तानगंज अगवानी घाट पुल का निर्माण भी इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मुंगेर से भागलपुर होते हुए मिर्जाचौकी तक जाने वाले नए एलाइनमेंट पर बन रही फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य साल 2024 के मार्च तक निर्धारित किया गया है।

Bihar New Highway And Road Projects

बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का काम जारी

मालूम हो कि काफी लंबी अवधि से अटके बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निर्माण भी अब रफ्तार पकड़ चुका है। सूत्रों की माने तो जून 2024 तक इसके पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें इस पुल के निर्माम की लागत 2,875.20 करोड़ रुपये है।

Kavita Tiwari