Good News: बिहार में इन जगहों पर बनेंगे नए अंडरपास और फुट ओवर ब्रिज, देखें लिस्ट

Underpasses And Foot Over Bridge In Bihar: बिहार सरकार ने ऐसे स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के पास फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला किया है, जो सड़क के बिल्कुल नजदीक बने हुए हैं। ताकि यहां से आने-जाने वाले लोगों और बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस कड़ी में परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी है। इन रिपोर्ट के आधार पर ही उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर फुट ओवरब्रिज या अंडरपास की जरूरत है।

स्कूल, अस्पतालों और कॉलेज के नजदीक बनेंगे अंडरपास और फुट ओवर ब्रिज

गौरतलब है कि इस मामले में राज्य परिवहन विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के तहत स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के नजदीक फुटओवर ब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए सड़कों के नजदीक यातायात संकेत चिन्ह भी लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक इन चिन्हों के अलावा सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, जेबरा क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रीप्स का निर्माण भी किया जाएगा।

इस कड़ी में लोगों की सहूलियत और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलों को यह निर्देश दिए हैं कि साइन जल्द से जल्द लगा दिया जाए और इसकी रिपोर्ट भी परिवहन विभाग को सौंपी जाए।

ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का काम भी शुरु

परिवहन विभाग द्वारा अब तक 159 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का काम भी चल रहा है। साथ ही दुर्घटना स्थलों का भी वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण किया जा रहा है, ताकि लगातार हो रहे हादसों को टाला जा सके। इसे वैज्ञानिक टीमें, परिवहन विभाग, सड़क से संबंधित विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इन सभी ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के साथ-साथ हादसों के कारणों का भी समाधान किया जायेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।