बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, SP समेत दो सीनियर में दो IPS अधिकारी सस्पेंड, जाने वजह

Two IPS Officer Suspend In Bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई के मद्देनजर दो बड़े आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (IPS Suspend) कर दिया गया है। इस लिस्ट में गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) और पूर्णिया के वर्तमान एसपी दयाशंकर (IPS Daya Shankar) का नाम शामिल है। गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा इस कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बिहार सरकार ने जालसाजी और भ्रष्टाचार के आरोप में बिहार कैडर के इन दो बड़े आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया है।

क्यों निलंबित किए गए बिहार के आईपीएस अधिकारी

भ्रष्टाचार और जालसाजी के मामले में सस्पेंड हुए पुलिस महकमे के आदित्य कुमार और दयाशंकर के खिलाफ राज्य सरकार के गृह विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जालसाज अभिषेक अग्रवाल द्वारा हाईकोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बन डीजीपी एसके सिंघल को फोन करने के मामले में गया के पूर्व एसपी और मौजूदा पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के सहायक आदित्य कुमार को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा बीते सप्ताह विशेष निगरानी इकाई यानी एसवीयू की छापेमारी में मिली आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर को भी भ्रष्टाचार और जालसाजी के मामले में निलंबित किया गया है। गृह विभाग ने इस मामले से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि निलंबन की अवधि में दोनों आईपीएस अधिकारियों का मुख्यालय आईजी केंद्र क्षेत्र पटना का कार्यालय ही होगा। इसके साथ ही अफसरों को केवल जीवन निर्वाहन भत्ता देने का आदेश दिया गया है।

जवाबदेही के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन दोनों अधिकारियों से इस मामले पर स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा, जिसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। बता दें कि पूर्णिया के एसपी दयाशंकर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनके खिलाफ कनीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलीभगत व अवैध वसूली के मामले में आरोप लग चुके हैं।

इससे पहले 11 अक्टूबर को एसपी दयाशंकर के साथ सदर थाना अध्यक्ष संजय सिंह, एसपी के लीडर नीरज कुमार सिंह और सिपाही सावन कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान उनके पास आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ, जिसमें उनके पास से 72 लाख रुपए की अधिक संपत्ति मिली है। इस मामले में पूर्णिया के सदर थाना अध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को पहले भी निलंबित किया जा चुका है।

Kavita Tiwari