पटना में इस रूट पर चलेंगी 50 नई AC वाली CNG बसें, जाने कितना होगा किराया?

New CNG buses in Patna: बिहार की राजधानी पटना में बसों के जरिए सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा मंगवाई गई 75 नई सीएनजी बसों का संचालन जल्दी शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में पटना की सड़कों पर जल्द ही यह सीएनजी बसें (New CNG Buses) दौड़ती नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन बसों में लगे पैनिक बटन को एक्टिवेट किया जा रहा है। ऐसे में जिन बसों में पैनिक बटन एक्टिवेट हो चुके हैं, उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद इन बसों का परमिट बन जाएगा और साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते से सड़कों पर दौड़ने लगेंगे।

New CNG buses in Patna

पटना की सड़कों पर दौड़ेगी नई 75 बसें

जानकारी के मुताबिक 15 से 20 दिनों के अंदर पटना की सड़कों पर दौड़ने वाली इन नई बसों की संख्या 75 है, जिनमें से 50 एसी और 75 नॉन एसी बसें शामिल है। इनका परिचालन पटना नगर बस सेवा के जरिए किया जाएगा। यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है। खास बात यह है कि इन बसों के संचालन के बाद डीजल से चलने वाली बसों का परिचालन पूरे तरीके से रोक दिया जाएगा।

New CNG buses in Patna

whatsapp channel

google news

 

नगर बस सेवा में शामिल है 143 बसें

जानकारी के लिए बता दे की मौजूदा समय में नगर बस सेवा में 143 बसे हैं, जो बिहार की राजधानी पटना शहर के अंदर के 9 रुटों और आसपास के 4 रुटों समेत कुल 13 रूटों पर चलाई जाती है। ऐसे में इनमें 70 बसें सीएनजी, 23 इलेक्ट्रिक और 50 बसें डीजल से चलने वाली है।

कितना होगा नई सीएनजी बसों का किराया

बात इन नई बसों के किराए की करें तो बता दे कि नई सीएनजी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के समान ही होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक बसें भी एसी बसें ही है हालांकि यह बात अलग है कि अब तक नई सीएनजी बसों के किराए को लेकर बीएसआरटीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Share on