बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए डीजल सिटी राइड बसों को अब सीएनजी सिटी बस में बदला जा रहा है। बता दें इस महीने के अंत तक सरकार 50 प्राइवेट सीएनजी सिटी बसों (50 New CNG Bus In Bihar) का परिचालन शुरू करेगी। पटना में यह बसें डीलर के यहां भेजी जा चुकी है और इन्हें जिला परिवहन कार्यालय द्वारा स्वीकृति के उपरांत सफेद और हरे रंग से पेंट भी किया जा चुका है।यह लो फ्लोर सीएनजी सिटी बसें अभी चल रही पीली बसों से सुविधा के मामले में न सिर्फ बेहतर होंगी बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है।
पटना की सड़कों पर चलेंगी 25 नई सीएनजी बसें
बता दें इन बसों की कीमत 25 से 30 लाख रूपये के बीच है, जबकि इन पर सरकार 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। पहले चरण में 50 चालकों के लिए सब्सिडी की राशि स्वीकृत कर दी गई है। डीटीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि इसे 15 अप्रैल तक बस मालिकों को भेज दिया जाएगा। इसके उपरांत अगले 5 से 10 दिनों में शहर में इन सिटी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे शहर के पर्यावरण और डीजल से निकलने वाले गैस से निजात दिलाने के लिए सिटी बसों को सीएनजी बसों से बदला जा रहा है। बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा इसके लिए 95 नई सीएनजी बस खरीदने की प्रक्रिया जारी है, जिनसे इन सिटी बसों के बेड़े को पूरी तरह से डीजल फ्री कर दिया जाएगा।
8 चरणों में बदली जायेंगी बसें
बता दे सरकार ने प्राइवेट पीली सिटीराइड बसों को शहर से बाहर करने के लिए प्रति वर्ष 7.5 लाख रुपए का निदान देकर सीएनजी बसों से इन्हें बदलने का ऑफर दिया है। इस कड़ी में 50-50 बसों को 8 चरणों में शहर में भेजा जाएगा बता दे मौजूदा समय में शहर में 365 पीली बस से है, जिनमें पहले चरण में 50 बसों का चयन कर उनके मालिकों को अनुदान राशि देकर बदलने का ऑफर उन्हें दिया गया है। इसके मद्देनजर इन चयनित 50 बस मालिकों को पुरानी बसों की जगह नई सीएनजी बसें आर्डर के बाद भी जाएंगी।