पटना (Patna) की सड़कों पर जल्द ही 125 नई सीएनजी (125 CNG Buses In Patna) बसें आने वाली है। बता दे इनमें से 75 बीएसआरटीसी की बसें होंगी, जबकि 50 बसें प्राइवेट सिटी राइड की होंगी। बता दे इनमें से 25 एसी बसें हैं जबकि 100 बसे नॉन एसी होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने के अंत तक इनका परिचालन पटना की सड़कों पर शुरू हो जाएगा। वहीं शहर में दौड़ रही प्राइवेट सिटी राइड बसों को 50-50 के चरण में बाहर कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में शहर में करीबन 365 प्राइवेट सिटी राइड बस से चल रही है, जिनको 8 चरणों में शहर से बाहर करते हुए यहां नई सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। बता दे पहले चरण के लिए 50 सिटी बसों को चुना गया है जिनको इसके लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा।
पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी नई सीएनजी बसें
मालूम हो कि इस कड़ी में हर डीजल बस मालिक को नई सीएनजी बस खरीदने के लिए सरकार (Bihar Government) की ओर से 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि एक सीएनजी बस की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच होती है। ऐसे में सिटी राइड बस सेवा से जुड़े 85 बस मालिकों ने पटना डीटीओ को डीजल सीएनजी कन्वर्जन वाले अनुदान के लिए योगदान दिया था, जिसका लाभ अब मिलेगा।
शहर से 50-50 के क्रम में बाहर होंगी सिटी बसें
वही इस पूरे चरण को लेकर डीटीओ श्रीप्रकाश का कहना है कि पहले चरण में 50 बसों को शहर से बाहर करने के लिए चयनित किया गया है और इनके लिए 3.75 करोड़ रुपए का अनुदान सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है। बता दे कई बस मालिकों ने बसों के ऑर्डर दे दिए हैं और आर्डर की कुछ बसें तो पटना शहर में पहुंचा भी दी गई हैं। वहीं अब सब्सिडी की रकम मिलाकर बस के खरीदार अपनी-अपनी बसों की रकम चुका सकते हैं और बस को अपने अधिकार में ले सकते हैं।
बसों का टेंडर हुआ पास
मालूम हो कि बीएसआरटीसी ने पिछले महीने ही 75 सीएनजी बसों का टेंडर पास किया था, जो कि अब तक पूरा हो चुका है। ऐसे में अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बसों द्वारा सप्लाई आर्डर को पूरा करने के क्रम में 2 महीने का समय लग सकता है। इस प्रकार अगले 3 महीनों में बीएसआरटीसी की यह 75 नई बसें भी पटना की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। बता दे मौजूदा समय में 700 से पटना की सड़कों पर पहले से दौड़ रही है।
शहर में कहां चल रही है कितनी बसें
- पटना में मौजूदा समय में चल रही कुल 485 सिटी बसें चल रही है।
- अभी बीएसआरटीसी की कुल 120 सिटी बसें मौजूदा समय में चल रही है।
- डीजल संचालित बीएसआरटीसी की सिटी बसें मौजूदा समय में 50 चल रहे हैं।
- बीएसआरटीसी की सीएनजी चालित बसे मौजूदा समय में 50 चल रहे हैं।
- प्राइवेट सिटी राइड डीजल चालित बसें 365 चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024