बिहार सरकार चला रही 100 नई बसें, जानें बिहार-झारखंड के किन रूटों पर मिलेगी सुविधा

New Government Bus Service In Bihar: बिहार से झारखंड जाने वाले लोगों को बस ना मिलने की झंझट से निजात मिल जाएगी। दरअसल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पीपीपी (PPP) यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के मद्देनजर राज्य के विभिन्न रूटों पर तकरीबन 100 से ज्यादा नई बसों का संचालन बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस कड़ी में बिहार के विभिन्न जिलों के बीच 27 रूटों पर 22 बसें चलाई जाएंगी। खास बात यह है कि इस दौरान बिहार से झारखंड के बीच 15 रूटों पर 38 बसों का परिचालन किया जाएगा।

बिहार को मिलेगी नई 100 बसों की सौगात

राज्य सरकार की ओर से आवागमन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बढ़ती यात्रियो की संख्या के चलते उन्हें बसों में सीट ना मिलने से बिहार से झारखंड के रूट पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब लोगों को इससे निजात मिल जाएगी। साथ ही बिहार के भी 27 रुटों पर नई बसों का परिचालन किया जायेगा।

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत बिहार के विभिन्न शहरों के करीबन 27 रूटों पर और बिहार से झारखंड जाने वाले 15 रूटों पर बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 30 नवंबर तक एजेंसियों से आवेदन भी मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित की गई एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अगले साल तक मार्च के महीने से नई बसों का परिचालन सभी रूटों पर शुरू कर दिया जाएगा।

बिहार के किन रूटों पर चलेंगी नई बसें

ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार के 27 रूटों पर 22 बसों का परिचालन किया जाएगा, जिसमें राजधानी पटना से सीतामढ़ी के बीच सबसे ज्यादा 11 बसें चलाई जाएंगी। जबकि नवादा से बिहार शरीफ के लिए 8, पटना से नवादा और पटना से लहरिया सराय के लिए 4-4 बसे चलेंगी। इसके अलावा मधुबनी से पटना के लिए 5 बसों का परिचालन किया गया है। साथ ही पटना से पूर्णिया, पटना से दरभंगा, पटना से निर्मली, पूर्णिया से रूपौली, पटना से पाली, पटना से अरेराज, किशनगंज से टेढ़ागाछ, मुजफ्फरपुर से देवरिया और पूर्णिया से रूपौली के बीच 2-2 बसों का परिचालन किया जाएगा।

इसके अलावा बेला से पटना, कौआकोल से मुंगेर, समस्तीपुर से पटना, पूर्णिया से बेगूसराय, चेनारी से पटना, घोघरडीहा से पटना, सुपौल से पटना, पटना से सासाराम, झंझारपुर से पटना, परसोनी से पटना और सहरसा से पटना के बीच एक-एक जोड़ी बसों का परिचालन शुरू होगा।

झारखंड के किन रूटों पर चलेंगी नई बसें

बिहार से झारखंड के बीच 15 रूटों पर 28 बसों का परिचालन किया जाएगा। इस कड़ी में गया से टाटा के लिए 4 बसे, गया से बोकारो के लिए 4, गया से देवघर के लिए 2, हजारीबाग से गया के लिए 2, गया से रांची के लिए 2 ,गया से धनबाद के लिए 2, पटना से रांची के लिए 4, नवादा से रांची के लिए 2, पाली से रांची के लिए 2, पटना से हजारीबाग के लिए 2, बिहार शरीफ से बोकारो के लिए 2, पटना से डाल्टेनगंज के लिए 2, पटना से दुमका के लिए 2, पटना से टाटा के लिए 4 बसें चलाइ जायेंगी।

Kavita Tiwari