बिहार सरकार की इस योजना से रोशन होगा हर घर, हमेशा के लिए बिजली बिल से मिलेगी निजात

बिहार (Bihar) में बिजली की दरें पहले से ही आसमान की बुलंदियों पर है। वही अब कंपनी इसमें और बढ़ोतरी को लेकर चर्चा कर रही है। ऐसे में वक्त के साथ बिजली की दर बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बढ़ रही बिजली की दरों से बिजली के बिल भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार एक खास तरह की योजना (Bihar Government Yojana) चला रही है, जिसके जरिये आपको लंबे बिजली बिल (Electricity Bill) से ना सिर्फ छुटकारा मिलेगा, बल्कि सरकार आपको पैसा भी देगी।

सौर ऊर्जा सिस्टम के लिए विभाग ने मांगे आवेदन

बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से सरकारी भवनों के बाद अब जल्द ही निजी भवनों की छत पर भी सौर ऊर्जा सिस्टम लगाये जा सकते हैं। इस कड़ी में बिजली कंपनी की ओर से एक बार फिर लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। नए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है। बिजली कंपनी की ओर से इस मामले में एक योजना को चलाने की तैयारी भी चल रही है, जिसके तहत दक्षिण और उत्तरी बिहार बिजली कंपनी अपने-अपने क्षेत्र में 10-10 मेगावाट का लक्ष्य लेकर अपनी इस योजना पर काम कर रहे हैं।

घर की छत पर लगवाएं सोलर सिस्टम

सरकार की इस खास योजना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से जानकारी भी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि घर की छत ऊपर लगने वाले सौर ऊर्जा सिस्टम के लिए विनियामक आयोग से परमिशन लेने की अब जरूरत नहीं है। नेट मीटरिंग के जरिए अब पूरे सिस्टम को संचालित किया जा सकता है। अपनी छत पर सौर ऊर्जा सिस्टम लगावाने वाले उपभोक्ताओं के घर में एक मीटर लगाया जाएगा, जिसमें यह दर्ज होता रहेगा कि उनके इस सिस्टम के माध्यम से कितनी बिजली उत्पन्न हो रही है।

बिल से निजात के साथ कमाई का भी मौका

घर की छत पर लगे सोलर सिस्टम से उत्पादित बिजली सीधे ग्रेड की जाएगी। इस दौरान जितनी बिजली तैयार होगी वह प्रति यूनिट के हिसाब से संबंधित उपभोक्ता के मूल बिजली बिल से घटा दी जाएगी। साथ ही अगर उपभोक्ता से अधिक यूनिट और सौर ऊर्जा सिस्टम से तैयार होती है, तो उतनी राशि उपभोक्ता के खाते में भी ट्रांसफर की जाएगी। ऊर्जा सिस्टम लगाने वाली कंपनी की ओर से तय समय तक पूरे सिस्टम का रखरखाव भी किया जाएगा।

Kavita Tiwari