बिहार सरकार (Bihar Government) किसानों के लिए लगातार अलग-अलग लाभकारी योजनाएं लेकर आ रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम शताब्दी निजी नलकूप योजना (Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana) है। इस योजना के मद्देनजर राज्य के किसानों को अपने खेत में नलकूप यानी ट्यूबवेल लगवाने के लिए सरकार की ओर से ₹35000 तक की सब्सिडी (Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Subsidy) भी दी जा रही है। ऐसे में आप कैसे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने खेत में ट्यूबवेल (Tubewell Subsidy from Bihar Government) लगवा सकते हैं, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या है बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
बिहार की नीतीश सरकार की ओर से शुरू की गई शताब्दी निजी नलकूप योजना अपने खेत में निजी ट्यूबवेल लगवाने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत किसानों को एक बड़ी राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य खेत के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना और किसानों की मुश्किल को हल करना है। बता दें बिहार की 80% आबादी खेती किसानी के कामों से जुड़ी हुई है। कृषि के लिए सिंचाई करना एक महत्वपूर्ण कारक है।
पिछले वर्षों में मानसून की अनिश्चितता की वजह से अल्प वर्षा की स्थिति में किसानों को सिंचाई के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राज्य के 90 से 95% किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं, ऐसे में सरकार की कृषि विकास एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु शुरू की गई यह निजी नलकूप योजना उनके लिए लाभकारी साबित होगी। खास बात यह है कि ये योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागू की गई है।
नलकूप योजना पर कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार
इस योजना के मद्देनजर सरकार जो लोग अपने खेत में नलकूप व ट्यूबवेल लगवाना चाहते हैं, उन्हें सब्सिडी दे रही है। इसके लिए राज्य की ओर से किसानों को प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। बिहार शताब्दी नलकूप योजना के मद्देनजर राज्य के किसानों को 70 मीटर गहराई वाले निजी नलकूप लगवाने के लिए ₹328 प्रति मीटर के अनुसार ₹15000 का अनुदान जाएगा। इसके साथ ही 100 मीटर की गहराई वाले नलकूप लगवाने पर ₹597 प्रति मीटर यानी ₹35000 की सहायता राशि सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा किसानों को पंप लगवाने के लिए भी सरकार ₹10000 की सब्सिडी दे रही है।
शताब्दी निजी नलकूल योजना की पात्रता और शर्तें
– पहली और जरूरी बात कि इस योजना के लिए बिहार राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते हैं।
– इस योजना के तहत किसान को केवल एक ही निजी नलकूप लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
– योजना में सभी श्रेणी के किसानों को शामिल किया गया है। इसलिए इस योजना का लाभ राज्य का कोई भी किसान ले सकता है।
– अनुसूचित जनजाति के उपलब्ध न होने से उन्हें मिलने वाला 1 प्रतिशत का चयन अनुसूचित जाति के किसानों को दिया जाएगा, जिससे पूरे 17 प्रतिशत का चयन उन्हें मिल सकेगा।
– योजना में किसानों का चयन उनकी श्रेणी के अनुसार जैसे अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के 1 प्रतिशत किसानों का चयन किया जाएगा।
– योजना में आवेदक किसानों के पास 40 डेसीमल कृषि भूमि होनी आवश्यक है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024