बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा किए गए एक नए फैसले के मुताबिक राज्य के सभी जिलों को विमानन सेवा (Helicopter Landing In Police Line Bihar) से जोड़ने की एक व्यापक योजना बनाई जा रही है, जिसके मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जहां रात के समय भी जिलों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग (Helicopter Landing In Bihar) कराई जा सके। खास बात यह है कि आपदा की स्थिति में अन्य कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के पुलिस लाइन (Bihar Police Line) में हेलीपैड के निर्माण की योजना इस कड़ी में बनाई जा रही है।
पुलिस लाइन में बनाये जायेंगे हैलीपैड
गौरतलब है कि रात के समय हेलीपैड की लैंडिंग और उड़ान को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस लाइन में जल्द ही हेलीपैड बनाए जाएंगे। जहां पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की जाएगी। बिहार में बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है, जिससे तत्काल राहत मुहैया कराई जा सके।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल सचिवालय में 2022-23 में जिलों के पुलिस लाइन में नाइट लैंडिंग के लिए हेलीपैड बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से नगर विमानन पर होने वाले खर्च में मशीन और उपकरणों पर इस वित्तीय वर्ष में कुल 24 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की तैयारी है। इस प्रकार से हवाई अड्डों के मुख्य निर्माण के लिए राज्य योजना से 172 करोड़ 16 लाख की राशि का भी प्रावधान रखा गया है।
बता दें इस नई योजना के मद्देनजर हवाई अड्डे की संरचना विकास के लिए सरकार द्वारा 196 करोड़ 16 लाख का प्रावधान है। साथ ही विभाग द्वारा इसके अलावा उड्डयन संस्थान के लिए सिमुलेटर भी खरीदे जाएंगे, जिससे इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा सकें। इसके साथ ही निदेशालय स्तर पर बिहार उड्डयन संस्थान एवं वायु यान संगठन के लिए तीन हैंगर का निर्माण और शैक्षणिक भवन निदेशालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान बनाया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024